गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

नव-नियुक्त प्रबन्ध निदेशक ने पदभार ग्रहण किया

संवाददाता

उत्तर प्रदेश। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को श्री रवीश गुप्ता (IAS) ने प्रबन्ध निदेशक के रूप मे पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), श्री आशु कालिया निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री एन.के. मिश्र निदेशक (तकनीकी), श्री स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त) सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करते हुए नवनियुक्त प्रबन्ध निदेशक ने कहा की उपभोक्ताओं को निर्बाध, गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होनें कहा की केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वकांशी विद्युत योजनाओं का समयबद्ध एवं पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाऐगा जिससे उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। उपभोक्ता सेवा तथा विद्युत वितरण व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी एव आधुनिक बनाने, उपभोक्ता हितों की सुरक्षा, राजस्व सुधार, लाईन लॉस मे कमी तथा शिकायत निस्तारण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ किया जाऐगा।

श्री रवीश गुप्ता भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2012 बैच के अधिकारी हैं उन्होनें पूर्व में संत कबीर नगर, सुलन्तानपुर एवं बस्ती मे जिलाधिकारी/कलेक्टर के रूप मे तथा मेरठ मे संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं बलरामपुर तथा अयोध्या में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में उल्लेखनीय सेवाए दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/