गुरुवार, 6 जून 2024

गया लोकसभा सीट से भारी बहुमत से जीते जीतन राम माझी, संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी मोदी सरकार में

संवाददाता

नई दिल्ली। एनडीए के सहयोगी हम के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने गया लोकसभा सीट से अपने प्रतिद्वंदी का एक लाख से अधिक के अंतर से हराकर 18वीं लोकसभा में सांसद के रूप में प्रवेश किया है। यह देश के बनबासी मुसहर समाज व महादलितों के लिए गौरव के पल है, जैसा की सर्व विदित की मोदी जी की सरकार मे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलनी तय है। मांझी जी के एनडीए के समर्थन का परिणाम था कि दिल्ली के बिहारी मतदाताओं जिनमे अधिकांश वंचित समाज के मजदूर तबके के लोग हैं भाजपा को भरपूर समर्थन दिया और भाजपा की सातों सीटों पर विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब जीतन राम माझी के राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश से मुसहर और महादलितों को समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। यही डॉ. अम्बेडकर का सपना था जिसे मूर्त रूप देने के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी कृत संकल्प है और उनका माझी जी के लिए स्नेह यही दर्शता है।

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/