शनिवार, 8 मार्च 2025

प्रो. (डॉ.) पवन कुमार शर्मा ने अध्यक्ष एवं श्री सतीश कुमार ने किया उपाध्यक्ष के पद पर शिक्षा बोर्ड में कार्यग्रहण

संवाददाता

भिवानी।  भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को पूर्ण गंभीरता से दृढ़तापूर्वक लागू किया जाएगा। देश को समग्र विकास में अग्रगामी बनाने की दिशा में यह शिक्षा नीति मील का पत्थर साबित होगी।
ये उद्गार प्रो0 (डॉ०) पवन कुमार शर्मा  ने आज यहाँ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार संभालने के पश्चात व्यक्त किए। इससे पूर्व उन्होंने बोर्ड की लॉबी में स्थापित माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की। बोर्ड के अधिकारियों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। 
इस अवसर पर बोर्ड अध्यक्ष की माता श्रीमती मनपती देवी, पुत्री डॉ० नैन्सी शर्मा और परिवारजनों का बोर्ड अधिकारियों  तथा शहर के गणमान्य लोगों ने फूल मालाएं व गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि प्रो0 (डॉ०) पी.के. शर्मा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में संयुक्त सचिव के पद पर भी रह चुके हैं। वह वर्तमान में चरखी दादरी के गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। उन्हें शिक्षा क्षेत्र में करीब 35 साल लम्बा अनुभव है।  
प्रो0 (डॉ०) पी.के. शर्मा ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व शिक्षामंत्री श्री महिपाल ढांडा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन पर जो विश्वास जताया है वह उसे सार्थक सिद्ध करेंगे तथा उपाध्यक्ष व सचिव के साथ मिलकर बोर्ड को उच्च मुकाम पर ले जाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने को अपनी प्राथमिकता मानने वाले प्रो0 (डॉ०) पी.के. शर्मा का शिक्षा क्षेत्र से जुड़ाव कई दशकों का है। वे शिक्षा बोर्ड के उन सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव के हिमायती व पैरोकार हैं, जिनसे शिक्षा जगत का बहुआयामी विकास हो। 
उन्होंने कहा कि शिक्षा-परीक्षा में गुणात्मक सुधार, परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाने तथा शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली को ओर अधिक उत्तरदायी, त्वरित, पारदर्शी व विद्याथियों/शिक्षकों के लिए संतुष्टिपूर्ण बनाने के लिए सत्त व सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उनका मानना है कि शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति को गुणवान, सुशील, ज्ञानवान, समाज व देश के प्रति समर्पित बनाया जा सकता है।
बोर्ड उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार ने भी अपनी नियुक्ति के लिए माननीय मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त  किया और कहा कि शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावशाली व पारदर्शी बनाया जाएगा।
इस अवसर पर बोर्ड सचिव डॉ० मुनीश नागपाल ने भी पत्रकारों से प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रही है और जो भी नकल से संबंधित मामले हमारे सामने आ रहे हैं उन पर बोर्ड तुरन्त प्रभाव से कड़ी कार्यवाही कर रहा है। वर्तमान में चल रही परीक्षाओंं में कुछ जगहों पर जहां भी नकल के मामले सामने आ रहे हैं, आरोपी लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही हैं, इसके अलावा संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए लिखा जा रहा है। शिक्षा बोर्ड का उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं को पूर्णतया नकल रहित संचालित करवाना है







कार्यक्रम के 41वें दिन ग्राम इकनौरा में लोगो से मिलकर लखन प्रताप ने की पीडीए चर्चा


असलम अल्वी

शाहजहांपुर।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे पीडीए चर्चा अभियान के अंतर्गत जनपद शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा क्षेत्र में भी लगातार अनवरत रूप से सपा नेता लखन प्रताप द्वारा पीडीए पर घर-घर पहुंचकर लोगों से पीडीएफ से जोड़ने के लिए अपील की व  क्षेत्र के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे है घर-घर पहुंचने का काम कर रहे हैं  आज 41वें दिन क्षेत्र के ग्राम~इकनौरा में घर घर जाकर की पीडीए चर्चा की  इस कारण उसके बाद क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात करके पीडीए चर्चा के उद्देश्य बताए और लोगो से पीडीए परिवार का हिस्सा बनने को अपील की। 

इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशानुसार उनके द्वारा ददरौल क्षेत्र की कमान संभालते हुए बाबा साहब का पीडीए पर्चा घर घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।





इस दौरान मेरे साथ मौजूद रहे  सत्येंद्र यादव (जिला उपाध्यक्ष) असलम खान (महानगर उपाध्यक्ष ) शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी, नीरज मिश्रा, मुस्तकीम अली (जिला उपाध्यक्ष), आफताब मेंबरम शरूम खां अब्दुल्ला रहीम, साजिद अली, पुत्तन बेग, तैयब खा भाई, इमरान, राजा खां, सलमान अली, शाहरुख खान, अमर कुमार, राजकुमार, रामपाल, रामपाल, लियाकत अली, शरद शर्मा, हैदर खान मौजूद रहे।

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/