गुरुवार, 15 अगस्त 2024

स्व. टी एन बाजपेयी स्मृति नवीनीकृत सभागार का उदघाटन

 संवाददाता

नई दिल्ली। आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन, केन्द्रीय कार्यालय 12 चेम्सफोर्ड रोड स्थित स्वर्गीय टी. एन बाजपेयी स्मृति सभागार का उदघाटन उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन व नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्र के अलावा यूनियन के नेता, कार्यकर्ता, एवं अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के अध्यक्ष श्री एस के त्यागी ने की एवं उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुखविन्दर सिंह इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने इस अवसर पर स्वर्गीय टी एन बाजपेयी, पूर्व अध्यक्ष एनआरएमयू के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं उन्हें कर्मचारियों के मसीहा की संज्ञा दी। यहाँ यह ज्ञातब्य है कि, स्वर्गीय टी एन बाजपेयी, रेल कर्मचारियों के बहुत ही संर्घषशील नेता थे, जिन्होन वर्ष 1960, 1968 और 1974 की तीनो रेल हडतालो का नेतृत्व किया और जेल भी गये एवं नौकरी से निकाले गये। अपनी अंतिम समय से पूर्व भी केन्द्र सरकार से कर्मचारियों की अंतरित राहत की मांग को लेकर पाँचये वेतन आयोग के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये जो अंतत उनके निधन का कारण बना। उनकी यादों को ताजा करते हुये एआईआरएफ के महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्र ने इस समागार के नवीनीकृत कराये जाने के लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधरी एवं मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली मंडल श्री सुखविन्दर सिंह को धन्यवाद देते हुये कहा कि इस सभागार का प्रयोग हम रेली के सुरक्षित संचालन के लिए 'सरंक्षा समारोह" अयोजित करने में करेंगे।
महाप्रकाक, उत्तर रेलवे ने भी नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के नेतृत्व द्वारा रचनात्मक गतिविधियों करने एवं रेल संचालन में उनके सहयोग के लिए एनआरएमयू एवं उसके नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पूर्व नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन, दिल्ली मंडल ने अपने महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्र के 74वें जन्मदिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे दिल्ली मंडल को मंडल मंत्री श्री अनुप शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री राजेन्दर भारद्धाज के नेतृत्व में 74 यूनियन कार्यकर्ताओ ने स्वेचा से रक्तदान किया।
इस अवसर पर यूनियन की कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रवीना सिंह, सहायक महामंत्री मोहम्मद रफीक, केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री हरप्रीत सिंह मंडल मंत्री लेखा श्री उपेन्दर सिंह, मंडल मंत्री मुख्यालय श्री संजीव सैनी एवं अन्य नेता उपस्थित रहे।

सेंट स्टीफंस कैम्ब्रिज स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

संवाददाता

नई दिल्ली। सेंट स्टीफंस कैम्ब्रिज स्कूल में गुरुवार को बड़े उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, स्कूल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

स्वाधीनता दिवस को मनाने के लिए उत्साहित शिक्षक और छात्र स्कूल में सुबह ही एकत्र हो गए थे। स्कूल तिरंगे रंगों में बनी रंगोली, मालाओं और ताजी फूलों की खुशबू से सजा हुआ था।

उत्सव का आगाज़ मुख्य अतिथि ब्रदर सोलोमन जॉर्ज द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुआ। इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान गाय। ब्रदर सोलोमन जॉर्ज ने छात्रों  मातृभूमि के प्रति प्रेम की सराहना की। उन्होंने छात्रों से अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का आग्रह किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल पहला स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली ब्रदरहुड सोसाइटी, जिसने 1881 में राजधानी में सेंट स्टीफंस कॉलेज की स्थापना की थी, ने सोनीपत में दिल्ली-हरियाणा सीमा पर यह स्कूल शुरू किया है। इसमें दिल्ली और हरियाणा दोनों के बच्चे पढ़ते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत से हुई, इसके बाद मनमोहक नृत्य, भावपूर्ण देशभक्ति गीत, छात्रों के भाषण और मधुर वाद्य संगीत की एक श्रृंखला ने सभी में देशभक्ति की भावना जागृत की। यह कलाकारों और दर्शकों दोनों के लिए एक खुशी और रोमांचक अनुभव था।इस खास दिन की यादें हमेशा उन लोगों के दिलों और दिमाग में बनी रहेंगी, जिन्होंने इसे देखा।

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/