गुरुवार, 23 मई 2013

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली शार्टलिस्ट जारी की

 

·         पैसे के दम पर अथवा भाई-भतीजावाद के तहत टिकट बांटने की कांग्रेस-बीजेपी की राजनीति को आम आदमी पार्टी की चुनौती.
·         पहली शॉर्टलिस्ट में IIT इंजीनियर से लेकर वकील, पत्रकार, पूर्व सैनिक अधिकारी, आर.डब्ल्यू.ए. पदाधिकारी, नौकरी छोड़कर देश सेवा के लिए पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और कांग्रेस या बीजेपी में कार्यकर्ता रहे आवेदक शामिल
·         शॉर्टलिस्ट में शामिल आवेदकों के बारे में जनता की राय के बाद होगा फैसला, ईमानदार और साफ़ छवि वाले लोगों को ही टिकट,   
 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के 12  विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग का काम पूरा कर लिया है। शेष सभी सीटों के लिए चयन प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है और अगले कुछ सप्ताह में इसे भी अंतिम रूप दे दिया जायेगा।
आम आदमी पार्टी देश में स्वच्छ राजनीति की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है और दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया इसी बदलाव की शुरुआत है. अभी तक देश की तमाम बड़ी पार्टियों में टिकट देने का काम या तो पार्टी हाई कमान करता है या फिर पार्टी फंड या सीनियर नेताओं को मोटा पैसा चढ़ाकर टिकट मिलता है. आम आदमी पार्टी ने इस तरह की राजनीति को चुनौती देते हुए, उम्मीदवार चयन की ऐसी प्रक्रिया शुरू की है जिसमें न तो पैसा काम आ सकता है और न भाई भतीजावाद।
इस प्रक्रिया के तहत आम आदमी पार्टी कटिबद्ध है कि किसी भी दागी छवि के व्यक्ति को उम्मीदवार न बनाया जाए. देश में राजनीतिक भ्रष्टाचार की शुरुआत टिकट बंटवारे से ही शुरू होती है. 2008 के दिल्ली विधान सभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही 19-19 विधानसभा क्षेत्रों में दागी उम्मीदवार खड़े किए. बसपा ने भी 15 दागी उम्मीदवारों को टिकट दिए. इनमें से कई पर तो हत्या और अपहरण जैसे भी आरोप थे.  यह आंकड़ा तो उन लोगों का है जिनके ऊपर मामले दर्ज हैं. अगर छवि के हिसाब से देखा जाए तो आधे से ज्यादा विधायकों के ऊपर संगीन अपराध, भ्रष्टाचार अथवा चारित्रिक पतन के आरोप हैं लेकिन पहुँच के चलते उनके खिलाफ मामले दर्ज तक नहीं होते. और वे पैसे या हाईकमान तक पहुँच के चलते टिकट पा जाते हैं।
आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की इस प्रकार की छवि के प्रति भी सजग है. स्क्रीनिंग समिति का यही काम है कि सबसे स्वच्छ छवि वाले लोगों को ही शॉर्टलिस्ट में शामिल करे. स्क्रीनिंग समिति ने यह ध्यान रखा है कि शार्टलिस्ट में शामिल व्यक्ति चरित्रवान और इमानदार हो, उसने अपने इलाके में समाज सेवा का कार्य किया हो, जनता के मन में उसके प्रति सम्मान हो. यह भी देखा जा रहा है कि किसी एक परिवार से दो व्यक्ति उम्मीदवार न बनें. 
प्रथम चरण में आज जिन 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जारी की जा रही है उनके लिए कुल 106 आवेदन प्राप्त हुए। इस राजनीतिक बदलाव के लिए बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे युवा आगे आए हैं। इसमें IIT से पढ़े हुए नौजवान भी हैं और वकीलपत्रकारइंजीनियरपूर्व सैनिक अधिकारीआर.डब्ल्यू.ए. पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि भी शामिल हैं। इसमें नौकरी छोड़कर देश सेवा के लिए पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता भी शामिल हैं और ऐसे लोग भी शामिल हैं जो कांग्रेस या बीजेपी के कार्यकर्ता रहे हैं। कांग्रेस या बीजेपी से आये कार्यकर्ताओं के बारे फैसला लेते समय अतिरिक्त सावधानी रखी गई है. उनके बारे में यह भी जानने की कोशिश कि गई है कि वे पार्टी से निकाले जाने पर तो नहीं आये हैं. अन्य पार्टियों से कई ऐसे आवेदक आये थे लेकिन उन्हें शार्टलिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।
पार्टी कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया ने पटपडगंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन किया हैवहीँ शाजिया इल्मी ने आर. के. पुरम विधानसभा क्षेत्र के लिए फॉर्म भरा है। इनके बारे में भी जनता और कार्यकर्ताओं की राय ली जायेगी।
स्क्रीनिंग समिति ने जान-पहचान, जाति और धर्म से ऊपर उठकर सच्चाई और इमानदारी की राजनीति में विश्वास रखने वालों को इस शॉर्टलिस्ट में शामिल करने की कोशिश की है। लेकिन हो सकता है फिर भी कुछ तथ्य छूट गए हों. इसलिए अब ये शॉर्टलिस्ट और इसमें शामिल प्रत्याशियों का संक्षिप्त विवरण आज से अगले 15 दिन तक हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा ताकि जनता इसमें शामिल लोगों के बारे में अपनी राय दे सके।  हम दिल्ली की जनता से अपील करते हैं कि उम्मीदवारों के बारे में कोई भी अच्छी या बुरी सूचना तथ्यों सहित हमें उपलब्ध करवा दें। आम जनता की राय लेने  के बाद कार्यकर्ताओं की प्रिफ़ेन्शिअल वोटिंग होगी और इन सब के आधार पर पॉलिटिकल अफेयर समिति प्रत्याशी का चयन करेगी। प्रत्याशियों के बारे में अपनी राय और सूचना 15 दिन के  अंदर निम्न पते पर भेज सकते हैं : 
वेबसाइट : www.aamaadmiparty.org
पत्राचार : Election Cell, Aam Aadmi Party, A-119, Kaushambi, Ghaziabad, UP
हेल्पलाइन : 09718500606 
जिन 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शॉर्टलिस्ट जारी की जा रही है उनके लिए अब और आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. हालांकि शेष 58 विधानसभाओं के लिए आवेदन अभी स्वीकार किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी जनता से अपील करती है कि शेष विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी अच्छी छवि वाले और योग्य लोगों को आगे लाएं या उन्हें इसके लिए प्रेरित करें।
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/