शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

तुर्कमान गेट पुलिस चौकी इंचार्ज सोहनलाल का स्वागत किया टीम शोएब इकबाल ने

 

  • टीम शोएब इकबाल ने किया तुर्कमान गेट पुलिस चौकी इनचार्ज सोहनलाल का स्वागत
संवाददाता
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली स्थित चांदनी महल थाना के चौकी तुर्कमान गेट के चौकी इंचार्ज सोहनलाल बिजरानीय का टीम शोएब इकबाल द्वारा सम्मनित किया गया।इस मौके पर मौजूद मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, ताजुद्दीन कुरेशी, फिरदोस मंसूरी, अशोक प्रचा, फिरदोस मोहम्मद अहमद, गुलफाम कुरेशी, मोहम्मद इमरान आदि शामिल हुए। वहीं मोहम्मद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि पूर्व में भी सोहनलाल जी यहां के चौकी इंचार्ज रह चुके हैं। उनके रहते हुए क्षेत्र की जनता को कभी किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई। उन्होंने कभी किसी लाचार को परेशान नहीं किया और जो भी इनके पास अपनी परेेशानी लेकर आए इन्होंने सब का सम्मान किया और सबकी परेशानी का समाधान किया। 
उन्होंने आगे बताया कि सोहनलाल जी के आने से आसपास के क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं क्योंकि यह यहां पर हर तरीके से क्राइम को कंट्रोल कर के क्षेत्र में शांति बहाल करते हैं और लॉ एंड आर्डर को फॉलो करते हैं। इसलिए क्षेत्र की तमाम जनता ने इनके आने पर खुशी महसूस की।
फ़िरदौस मंसूरी ने बताया कि सोहनलाल जी 2019 में भी तुर्कमान गेट चौकी के इंचार्ज रहे चुके हैं अब दुबारा इस चौकी के इंचार्ज बने हैं। इन्हें पूरे इलाके की जानकारी है और यह सब के साथ एक सा व्यवहार करते हैं। यह हर किसी की परेशानी को सुनते हैं और जल्द उसका समाधान करने का पूरा प्रयास करते हैं।
गुलफाम कुरेशी ने बताया कि सोहनलाल जी के दुबारा चौकी इंचार्ज बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। हम उम्मीद करते हैं कि जैसे इन्होंने पहले काम किया था वैसे ही काम करेंगे।
चौकी इंचार्ज सोहनलाल जी ने बताया कि मैं लोगों को कभी निराश नहीं होने दूंगा। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करूँ।
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/