सोमवार, 17 अक्तूबर 2016

आम नागरिक सेवा समीति ने सर सैय्यद अहमद खां की जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया

मो. रियाज़

आज "आम नागरिक सेवा समीति" ने बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क क्षेत्र में सर सैय्यद अहमद खाँ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि श्री राकेश सेहरावात ने तीन बच्चों को ट्रॉफी देकर पुस्कृत किया गया। इसके अलावा 100 बच्चों को कॉपी, जोमेक्ट्री बॉक्स आदि गिफ्ट देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।

इस मौके पर राशिद अली ने सर सैय्यद अहमद खां के जीवन के संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 1875 में पहला मुस्लिम स्कूल मुरादाबाद में फ़िर गाजीपुर और अलीगढ़ में एंग्लो इंटर कॉलेज बनाया और आज उसको पूरी दुनियां में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने इंग्लिश एवं उर्दू को प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर गंजफर अली खां, काजी आतिफ अली, तश्किल खां, राशिद अली, मोहम्मद अनीस, मामा जी, कान्ता जैन, लियाकत खां, साजिद अंसारी, हाजी जमालुद्दीन, साजिद भाई जीन्स वाले, अमजद, विकास आदि लोगों ने प्रोग्राम में शिरकत की और इसे कामयाब बनाया।








शनिवार, 15 अक्तूबर 2016

बहुजन अधिकार आन्दोलन ने शिक्षा का राष्ट्रीयकरण किए जाने की मांग की

आज राष्ट्रीय जन क्रांति मंच के तत्वाधान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सरदार बलविंदर सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय जन क्रांति मंच ने की। इस मीटिंग में बहुजन अधिकार आन्दोलन की प्रमुख माँग पर चर्चा हुई। भारत में सामान शिक्षा का अधिकार दिया जाये। देश में बदहाल शिक्षा निति पर चिंता जताते हुए संगठन के सभी पदाधिकारियों चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारे सरकारी स्कूलों में शिक्षा आज का शिक्षा का जो स्तर है उससे आज देश के मध्यम परिवार ही नहीं बल्कि देश का भविष्य भी खतरे में है क्योंकि इतिहास गवाह है की जिस देश की शिक्षा प्रणाली कमजोर होती है वह देश कभी भी तरक्की नहीं कर सकता और आज भारत में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा देने की जगह बच्चों को मिडडेमील में ही बाँध दिया गया है सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में जमीन आसमान का अंतर है पूंजीपति तो अपने बच्चो को महंगी फीस देकर गैरसरकारी स्कूलों में में अच्छी शिक्षा दिलवा देते है लेकिन मध्यम वर्ग इतना सक्षम नहीं है की अपने बच्चो की महंगी फीस देकर उच्च स्तर की शिक्षा दिलवा सके और जब तक तक देश में सामान शिक्षा नही होगी तब तक देश का सही मायनो में भविष्य का निर्माण नहीं हो सकता इसिलिय देश में शिक्षा का राष्ट्रीयाकरण किया जाये। भारत सरकार यदि सही मायनो में गरीबों की सरकार है तो उन्हें सभी को सामान शिक्षा का अधिकार देना होगा। इस मीटिंग में मुख्य भूमिका प्रवीन राव, इन्दर सिंह, फिलिप क्रिस्टी, शीला बेंजमिन, उपेन्द्र भारती, जेम्स एडवर्ड, अंकुर, वीरेंदर कुमार, अभय कुमार, एस.पी सिंह, आशा जी ने निभा।

गुरुवार, 13 अक्तूबर 2016

धर्मपुरा वार्ड के शास्त्री पार्क में समुदाय भवन का उद्घाटन करते अरविंदर सिंह लवली, पूर्व विधायक गांधी नगर व साथ में धर्मपुरा वार्ड 233 की निगम पार्षद तुलसी गांधी

धर्मपुरा वार्ड 233 की निगम पार्षद तुलसी गाँधी के प्रयासों द्वारा गरीब लोगों का ध्यान रखते हुए शास्त्री पार्क बाल्मीकि मार्ग पर डी.डी.ए फ्लैट के सामने ई.डी.एम.सी ने एक नया मिनी समुदाय भवन बनाया है, जिसका उद्घाटन 14/10/2016 को पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री दिल्ली सरकार श्री अरविंदर सिंह लवली जी के करकमलों द्धारा गया। मिनी समुदाय भवन के उद्घाटन पर क्षेत्र के लोगो ने निगम पार्षद श्रीमती तुलसी गाँधी और श्री अरविंदर सिंह लवली जी स्वागत किया और नए समुदाय भवन के लिए धन्यवाद किया। इस मिनी समुदाय भवन के बनने से क्षेत्र के उन लोगो में ख़ुशी का माहोल है जो छोटे कार्यक्रम जैसे शादी-विवाह, जन्मदिन, खतना और कुआँ पूजन करने के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते थे। अब इस नए समुदाय भवन में लोगो को ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे क्योंकि इस मिनी समुदाय भवन की बुकिंग सिर्फ रु० 700/-  में होगी।
 


 

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/