राष्ट्रीय सेक्युलर मंच एवं गांधी भवन का संयुक्त आयोजन
प्रतिवर्ष के
अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 28 फरवरी को हम सद्भावना दिवस के रूप में
मनाएंगे। जैसा कि हम सब जानते हैं 28 फरवरी 2002 को देश के इतिहास के सबसे
वीभत्स दंगों की शुरूआत हुई थी।
हम चाहते हैं कि ऐसी घटनाओं की
पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए क्या उपाय किए जाएं इस पर हम विचार करेंगे।
इसके साथ ही पूर्व आईएएस अधिकारी स्वर्गीय एम. एन. बुच द्वारा गुजरात के
तत्कालीन मुख्यमंत्री को लिखे गए एक पत्र का वाचन किया जाएगा और उन घटनाओं
पर लिखी गई कुछ मार्मिक कविताओं का वाचन भी होगा।
कार्यक्रम में आप आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम विवरण
दिनांक - 28 फरवरी 2022
समय - सायं 5.30 बजे
स्थान - प्रवेश द्वार का बरामदा, गांधी भवन, भोपाल
सधन्यवाद,
भवदीय
दयाराम नामदेव, एल. एस. हरदेनिया, (मो. 9425301582) आशा मिश्रा, शैलेन्द्र शैली, जावेद
सोमवार, 21 फ़रवरी 2022
राष्ट्रीय सेक्युलर मंच एवं गांधी भवन का संयुक्त आयोजन
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/
http://nilimapalm.blogspot.com/
musarrat-times.blogspot.com
http://nilimapalm.blogspot.com/
musarrat-times.blogspot.com
http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/