-किसी को भी अपने यहां से खाली नहीं जाने देते नियाज अहमद
-हर किसी का साथ देने के लिए हमेशा तैयार रहते है नियाज अहमद
चुनावी मौसम में हर कोई राजनीति के बुखार में तपा जा रहा है l जिसे देखो चुनावी मैदान में ताल ठोक रहा है मगर कुछ ऐसे समाजसेवी भी हैं जो जनता के कहने पर राजनीति में आ रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है नियाज़ अहमद मंसूरी उर्फ पप्पू मंसूरी। अन्ना आंदोलन की आग में तपे नियाज़ अहमद मंसूरी उर्फ पप्पू मंसूरी गांधी नगर विधानसभा के शास्त्री पार्क वार्ड नंबर 213 में रहते हैं। यह शास्त्री पार्क वार्ड नंबर 213 से जनता की आवाज़ और निर्देश पर आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर भारी मतों से चुनाव जीत कर दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की तरह समाज सेवा और विकास कार्य करने को व्याकुल है।
नियाज़ अहमद ने कोरोना काल में ज़रूरतमन्द लोगों को एसडीएम की अनुमति लेकर समाज से अनाज राशन इकट्ठाकर उसे पकाकर शास्त्री पार्क समुदाय भवन में लगातार 78 दिन तक बांटा। नगर निगम के अधिकारियों से मधुर संबंध बनाकर वार्ड में साफ़ सफाई दुरुस्त करवाने की व्यवस्था करवाना और समय पर कूड़ा उठवाना इनकी दिनचर्या रही है। नियाज़ अहमद वार्ड में समय समय पर जागरूकता के कार्यक्रम करते रहते हैं जैसे जल बोर्ड के कैम्प, बीएसईएस के कैम्प, हेल्थ केम्प, वोटर आईडी कैम्प, आधार कैम्प, एकाउंट खुलवाने के कैम्प आदि। क्षेत्र में बढ़ते क्राइम के निवारण के लिए पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रख पीसीआर वैन से वार्ड में गश्त बढ़वाया।
यह वार्ड की स्ट्रीट लाइट को बिना किसी देरी के ठीक करवा देते हैं, इन्होंने सरकारी स्कूल में बच्चों के अधिक से अधिक दाखिले करवाना, वार्ड के सरकारी स्कूल सीलमपुर की स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) में छात्रों व पेरेंट्स की शिकायत को हमेशा प्रमुखता से उठाया और उसका निवारण करवाया। वार्ड के फॉरेस्ट एरिये की चार दी री करवाई। ऐसे ही कार्यों के लिए समाज मे अपनी अलग पहचान रखते हैं।