रविवार, 23 मार्च 2014

संस्था किसी भी पार्टी के प्रचार नहीं करेगी: साबिर हुसैन

संवाददाता
साबिर हुसैन, अध्यक्ष
नई दिल्ली। सभी नेता अपनी-अपनी जीत के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह से उन्हें जीत मिल जाए। वहीं चुनाव को लेकर नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के केंद्रीय कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। चुनाव के मद्देनजर इस बैठक का आयोजन किया गया क्योंकि नेता अपनी जीत के लिए संस्थाओं का भी सहारा लेते हैं जो कि संस्थाओं  के लिए अच्छा नहीं है। इस बैठक में सभी ने अपनी-अपनी बात रखते हुए चुनाव में लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए प्रोरित करने को कहा क्योंकि पिछले चुनाव में लोगों की भागीदारी तो बढ़ी थी परंतु यह बहुत कम थी।
पिछले चुनावों को देखते हुए इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हम लोगों को उनको उनके वोट की कीमत से अवगत कराएंगे व ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने के लिए घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। इस बैठक में यामीन (ब्लाक अध्यक्ष बुलंद मस्जिद) ने कहा कि लोग कहते हैं कि हम वोट क्यों करें क्योंकि हमें सभी काम तो रिश्वत देकर हीे कराना हैं। इसलिए हम सभी मिलकर उन्हें उनके वोट की कीमत क्या है और वोट न देने के क्या नुकसान हैं उससे अवगत करवाएंगे।
संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज ने कहा कि जब हम मतदाताओं के घर जाएंगे तो चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को दिए के अधिकार कोई पसंद नहीं अर्थात नोटा के बारे में भी बताएंगे। हो सकता है कि इस कारण लोग मतदान करने जाएंगे।
संस्था के संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने बैठक के आखिर में अपनी बात रखते हुए कहा कि हम किसी पार्टी विशेष का प्रचार नहीं करेंगे बल्कि लोगों को उनके वोटों की कीमत से उन्हें अवगत कराएंगे। जो लोग अभी तक मतदान करने नहीं जाते थे उन्हें उनके मतदान न करने के नुकसान से अवगत कराएंगे व उन्हें सही प्रात्याशी को चुनने के लिए कहेंगे। चुनाव आयोग द्वारा पहली बार मतदाताओं को दिए के अधिकार कोई पसंद नहीं अर्थात नोटा के प्रयोग के बारे में भी बताएंगे।
साबिर हुसैन ने आगे बताया कि हमारा प्रचार पूरी दिल्ली में होगा (जहां पर भी संस्था के सदस्य मौजूद हैं)। सदस्य अपने क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोरित करेंगे। हर सदस्य रोजाना अपने कीमती समय में से एक घंटा मतदाताओं को मतदान के फायदे-नुकसान से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई सदस्य या पदाधिकारी किसी पार्टी विशेष का प्रचार करता है तो संस्था के नाम का प्रयोग नहीं करेगा। यदि कोई ऐसा करता हुए कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यंवाही की जाएगी। इस बैठक में मो. रियाज, अब्दुल रज्जाक, डॉ. आर. अंसारी, इलमातुल्ला, अब्दुल कादीर, अंजार, नईम, विनोद, आजाद, अब्दुल रज्जाक, इरफान आलम, मो. सुल्तान, मो. सेहराज, यामीन, मो. मुन्ना अंसारी, मो. सेहराज आदि पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद थे।
 
 

बिना जांच के ही फार्म हुआ कैंसिल

 मो. रियाज़

नई दिल्ली। दिल्ली में 12 मार्च तक जो मतदाता पहचान पत्र के लिए जो फाॅर्म भरे गए थे उनमें से अधिकतर बिना जांच के हीे फार्म कैंसिल हो गए। यह वह फार्म हैं जो कि आनलाइन भरे गए थे। जब इसकी जानकारी मतदाता पहचान पत्र कार्यालय से ली गई तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि यह सभी फार्म जांच पड़ताल के बाद ही कैंसिल हुए हैं। जिन मतदाताओं के फार्म कैंसिल हुए उनसे बात की रजी अहमद (22 वर्ष) ने बताया कि मैं परिवार सहित बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में रहता हूं मेरे फार्म नं. 5567894 है। इसमें लिखा है कि मैं यहां रहता नहीं हूं। 
अहमद अली खान (37 वर्ष) ने बताया कि मैं परिवार सहित बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में रहता हूं मेरे फार्म नं. 5734748 है व मेरा विधानसभा गांधीनगर (61) है। इसमें लिखा है कि मैं दूसरी विधानसभा में रहता हूं।
गुलफशा (18 वर्ष) ने बताया कि मैं परिवार सहित बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में रहता हूं मेरे फार्म नं. 5647530 है। इसमें लिखा है कि मैं यहां रहता नहीं हूं जबकि यह मेरा पैतृक घर है। 
मैंने अपना (सुहैल) व अपनी बहन राबिया (35 वर्ष) का फार्म भरा था। हम परिवार सहित बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में रहता रहते हैं। मेरा फार्म तो ओके कर दिया परंतु मेरी बहन का फार्म कैंसिल कर दिया। मेरी बहन का फार्म नं. 5479352 है। इसमें लिखा है कि यह यहां रहता नहीं हैं।
मैंने अपना (मिन्नातुल्ला 20 वर्ष) व अपनी बहन गुलफशा (18 वर्ष) का फार्म भरा था। हम परिवार सहित बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में रहता रहते हैं। मेरा फार्म कैंसिल कर दिया परंतु मेरी बहन का फार्म ओके कर दिया। मेरा  फार्म नं. 5468534 है। इसमें लिखा है कि मैं यहां रहता नहीं हूं जबकि यह मेरा पैतृक घर है। 
इस तरह कि परेशानी इनके साथ ही नहीं है ऐसे कई सारे लोग हैं जो अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे।

संस्था किसी भी पार्टी का प्रचार नहीं करेगी: साबिर हुसैन

 मो. रियाज़

नई दिल्ली। सभी नेता अपनी-अपनी जीत के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह से उन्हें जीत मिल जाए। वहीं चुनाव को लेकर नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के केंद्रीय कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। चुनाव के मद्देनजर इस बैठक का आयोजन किया गया क्योंकि नेता अपनी जीत के लिए संस्थाओं का भी सहारा लेते हैं जो कि संस्थाओं  के लिए अच्छा नहीं है। इस बैठक में सभी ने अपनी-अपनी बात रखते हुए चुनाव में लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए प्रोरित करने को कहा क्योंकि पिछले चुनाव में लोगों की भागीदारी तो बढ़ी थी परंतु यह बहुत कम थी।
पिछले चुनावों को देखते हुए इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हम लोगों को उनको उनके वोट की कीमत से अवगत कराएंगे व ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने के लिए घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। इस बैठक में यामीन (ब्लाक अध्यक्ष बुलंद मस्जिद) ने कहा कि लोग कहते हैं कि हम वोट क्यों करें क्योंकि हमें सभी काम तो रिश्वत देकर हीे कराना हैं। इसलिए हम सभी मिलकर उन्हें उनके वोट की कीमत क्या है और वोट न देने के क्या नुकसान हैं उससे अवगत करवाएंगे।
संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज ने कहा कि जब हम मतदाताओं के घर जाएंगे तो चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को दिए के अधिकार कोई पसंद नहीं अर्थात नोटा के बारे में भी बताएंगे। हो सकता है कि इस कारण लोग मतदान करने जाएंगे।
संस्था के संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने बैठक के आखिर में अपनी बात रखते हुए कहा कि हम किसी पार्टी विशेष का प्रचार नहीं करेंगे बल्कि लोगों को उनके वोटों की कीमत से उन्हें अवगत कराएंगे। जो लोग अभी तक मतदान करने नहीं जाते थे उन्हें उनके मतदान न करने के नुकसान से अवगत कराएंगे व उन्हें सही प्रात्याशी को चुनने के लिए कहेंगे। चुनाव आयोग द्वारा पहली बार मतदाताओं को दिए के अधिकार कोई पसंद नहीं अर्थात नोटा के प्रयोग के बारे में भी बताएंगे।
साबिर हुसैन ने आगे बताया कि हमारा प्रचार पूरी दिल्ली में होगा (जहां पर भी संस्था के सदस्य मौजूद हैं)। सदस्य अपने क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोरित करेंगे। हर सदस्य रोजाना अपने कीमती समय में से एक घंटा मतदाताओं को मतदान के फायदे-नुकसान से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई सदस्य या पदाधिकारी किसी पार्टी विशेष का प्रचार करता है तो संस्था के नाम का प्रयोग नहीं करेगा। यदि कोई ऐसा करता हुए कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यंवाही की जाएगी। इस बैठक में मो. रियाज, अब्दुल रज्जाक, डॉ. आर. अंसारी, इलमातुल्ला, अब्दुल कादीर, अंजार, नईम, विनोद, आजाद, अब्दुल रज्जाक, इरफान आलम, मो. सुल्तान, मो. सेहराज, यामीन, मो. मुन्ना अंसारी, मो. सेहराज आदि पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

विजय चैरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया

गिरिडीह : कोडरमा संसदीय क्षेत्र से शनिवार को कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रस्तावक के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा एवं निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र सिंह के समक्ष नामजदगी का परचा भरा. सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आये झाविद के प्रत्याशी सूरज मंडल अपने प्रस्तावक के साथ पहुंचे. इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजय चौरसिया नामांकन परचा दाखिल किया.

हालांकि नामांकन के बाद विजय चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उन पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला जमुआ थाना में दर्ज है. इनके अलावा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जयदेव चौधरी, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिवनाथ साव, मुस्तकीम अंसारी व मनोज कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र रविदास एवं नेशनल लोकतंत्र पार्टी के प्रत्याशी मो. जलील अंसारी ने परचा दाखिल किया.

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/