शनिवार, 4 जनवरी 2020

जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के उम्मीदवार विक्रम पिव्हाल ने निकाली बाइक रैली

संवाददाता

पूर्वी दिल्ली। चुनाव अपने पूरे शबाब पर है और हर नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी जान लगा रहे हैं। ऐसे ही त्रिलोकपुरी से जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के उम्मीदवार विक्रम पिव्हाल ने अपनी पूरी विधानसभा में बाइक रैली निकाली। उन्होंने ने बताया कि यह बाइक रैली में आए लोगों की भीड़ बता रही है कि जनता का सपोर्ट मेरे साथ है। मैं अपनी जनता से वादा करता हूं कि मैंं नेता बनकर नहीं बेटा बनकर कार्य करूंगा।

यह बाइक रैली त्रिलोकपुरी दो ब्लॉक से शुरू हुई होकर पूरे त्रिलोकपुरी घूमते हुए अपने कार्यालय 23 ब्लॉक पर खत्म हुई। इस बाइक रैली में त्रिलोकपुरी विधानसभा के प्रत्याशी विक्रम पिव्हाल और उनके सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक पर उनके समर्थन में लोगों से वोट मांग रहे थे।

 











http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/