शनिवार, 16 मार्च 2024

जहां अंधेरा वहां उजाला कार्यक्रम के अंतर्गत 28 पोलों पर विधायक अनिल वाजपेयी ने लगवाई स्ट्रीट लाइटें

संवाददाता

नई दिल्ली। गांधी नगर विधानसभा के विधायक अनिल वाजपेयी ने अपनी विधानसभा में जहां अंधेरा वहां उजाला कार्यक्रम के अंतर्गत समेत सभी 28 पोलो का लाइट समेत स्विच दबाकर स्थानीय लोगों से उद्घाटन कराया। विधायक के दौरे के समय जहां-जहां लोगों ने डार्क स्पॉट की बात की वहां-वहां लाइट शुरू करा दी। उपस्थित सभी लोगों ने विधायक का व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद किया।
जहां एक और विधायक ने पोल समेत लाइट लगवाई वहीं दूसरी ओर शास्त्री पार्क वार्ड के क्लस्टर झुग्गी झोपड़ी में 21.28 लाख रुपए की लागत से सारी सड़क और टॉयलेट के सौंदर्याकरण और 17.36 लाख रुपए की लागत से चंद्रपुरी क्लस्टर कैलाश नगर में और देवलोक गली बनने का उदघाटन किया। विधायक अनिल वाजपेयी ने बताया कि लगभग एक करोड़ की लागत से ये सारे कार्य कराए जा रहे हैं। श्री वाजपेयी ने बताया कि लगभग 2 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से अभी भी कार्यों की फाइल गूगल मैपिंग की वजह से रुकी हुई है जल्दी ही उसका भी समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर पूजा शर्मा, भरत भदौरिया, मोहम्मद अम्मान, ऋषि राय अरुण मिश्रा, शैलेन्द्र शर्मा, गौरव जैन, संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, चमन भारद्वाज, अजय शर्मा सुनील प्रधान समेत काफी संख्या में आरडब्ल्यूए के लोग उपस्थित थे।
 
 

 

 
 

 


 

 
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/