सोमवार, 10 अक्टूबर 2022

11-10-2022 To 17-10-2022 (15.22)









 

करीब 2 महीने से पत्नी की तलाश में भटक रहा है पति, पुलिस अफसरों से पति ने लगाई गुहार - बच्ची को उसकी मां से मिलवा दो


दिलीप यादव
उत्तर पूर्वी दिल्ली। शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र के शास्त्री पार्क ए-ब्लॉक, गली नंबर 9 के घर से सामान लेने मार्केट के लिए निकली 35 वर्षीय लिबगा देवी घर वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब पता नहीं चला तो पति हरदेव ने शास्त्री पार्क पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। लिबगा देवी करीब 2 महीने पहले लापता हुई है पर उसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा है। महिला का पति हरदेव अपनी चार वर्षीय बेटी देवांशी के साथ थाने में लगातार चक्कर लगा रहा है पर उसे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। बीते रोज भी हरदेव थाने पहुंचा और पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी को करीब 2 महीने होने वाले हैं लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस अधिकारियों से उसने पत्नी को ढूंढ कर बेटी से मिलवाने की गुहार लगाई है। हरदेव ने बताया कि बेटी देवांशी मां की याद में रोती रहती है, लेकिन उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लग रहा है। इस संबंध में पुलिस को मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए हरदेव ने बताया कि मेरी पत्नी लिबगा देवी झारखंड की रहने वाली है। उसकी उम्र 35 वर्ष है। लिबगा देवी से मेरी शादी लगभग 8 साल पूर्व हुई थी। शादी के बाद मेरी पत्नी ने बेटी देवांशी को जन्म दिया। 
हरदेव ने आगे बताया कि मेरे माता-पिता का निधन हो चुका है और मैं उनकी एकलौती संतान था। मेरे माता-पिता के पास जो जमीन थी उसे कई साल पहले मेरे चचेरे भाई एवं चाचा ने दखलअंदाजी करके उसे पर कब्जा कर लिया जिसकी वजह से मुझे अपना घर छोड़ना पड़ा। बेघर होने पर मैंने अपनी पत्नी को उसके माता-पिता के घर भेज दिया और काम की तलाश में मैं बिहार से दिल्ली आ गया और यहां पर काम की तलाश की। एक दिन मुझे अपने गांव के एक जानकार का पता चला तो मैं उनके पास गया और अपनी परेशानी के बारे में उन्हें बताया तो उन्होंने मुझे अपने पास ही काम पर रख लिया। मैं अब लालकिले के सामने मार्केट में काम करता हूं और उसी से मेरा गुजर-बसर हो रहा है। जब मुझे काम मिल गया तो मैंने अपने जानकार की मदद से ही शास्त्री पार्क में एक किराये का मकान लिया और गांव से अपनी पत्नी लिबगा देवी और बेटी देवांशी को भी दिल्ली ले आया। हम कई वर्षों से शास्त्री पार्क में ही किराये के मकान में रह रहे हैं। मैं मार्केट में काम करके अपना गुजर-बसर कर रहा था कि इसी दौरान यह घटना घट गई है और इस घटना ने मुझे व मेरी बेटी को झकझोर कर रख दिया है। जब से मेरी पत्नी लापता हुई है तब से मेरी बेटी ने खाना पीना बंद की दिया है और मैं भी काम पर नहीं जा पा रहा हूं। मैं काफी परेशान हूं कि चार साल की बच्ची को किसके पास छोड़कर काम पर जाउं। मेरी पुलिस प्रशासन मदद नहीं कर रहा है।








 
 
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/