मंगलवार, 24 सितंबर 2013

मृतक राजेश शुक्ला के हत्यारों को नहीं पकड़ पाई पुलिस

  • मृतक की मां और भाई का कहना है मोटी रकम खाकर नहीं हो रही है कार्यवाही
  • हत्यारे घूम रहे होंगे आजाद, इंसाफ के लिए दर दर भटक रहे हैं मृतक के परिजन, शासन प्रशासन से इंसाफ की गुहार

संवाददाता

उत्तरी पूर्वी दिल्ली। थाना उस्मानपुर के अंतर्गत उस्मानपुर में हत्या कर हत्यारे पफरार हो गये। पुलिस हत्या का पर्दापफाश करने और हत्यारों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई। यहां वह बात जो दिल्ली पुलिस दावे करती है कि दिल्ली पुलिस आपके साथ है सदैव। मृतक के परिजन थाने के चक्कर काट काटकर परेशान हो गये है। हत्या के दो हफ्रते बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी या सुराग लगाना ही नहीं चाहती है। पुलिस ने क्षेत्रा के कई लोगों को उठाया है मगर उनसे पैसा लेकर उन्हें छोड़ दिया और पुलिस खामोश होकर बैठ गई। 

पुलिस को हत्या का सुराग लगाना कोई कठिन नहीं है अगर पुलिस चाहे तो मृतक राजेश शुक्ला पुत्रा श्री हरिदत्त शुक्ला के-1/243 चैथा पुस्ता सोनिया विहार निवासी की हत्या दिनांक 07.09.2013 को हनुमान मन्दिर गली दूसरा पुस्ता उस्मानपुर में हत्यारों ने ईंट मारकर हत्या कर दी थी जिसकी एपफआईआर डीडीएन.34ए 07.09.13 अंडर सेक्सन 302 आईपीसी की धरा के तहत मुकद्दमा उस्मानपुर थाने में दर्ज हुआ। 7 सितंबर से लेकर आज तक उस्मानपुर थाना पुलिस हत्यारों का पता लगाने व पकड़ने में नाकाम रही। या हत्यारों को जानबूझकर पकड़ ही नहीं रही है।

मृतक राजेश शुक्ला की मां राजवती देवी और बड़े भाई बृजेश शुक्ला का कहना है कि थाना उस्मानपुर पुलिस हत्या का राज खोलना ही नहीं चाहती है। पुलिस ने हत्यारों से सांठगांठ कर मोटी रकम डकार ली है। इसीलिए कोई भी ठोस कदम  उठाने में संकोच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कई लोगों को उठाया और उनसे पैसा ऐंठकर छोड़ दिया गया। यदि पुलिस का यही रवैÕया रहा तो कौन करेगा पुलिस पर विश्वास उन्होंने शासन प्रशासन से अपील की है कि मृतक राजेश शुक्ला के हत्यारों को पकड़ कर सजा दिलवाई जाय।


http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/