मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

नेटफ्लिक्स पर लखनऊ के गगनदीप सिंह डिडयाला के साथ 'धक धक' करने को तैयार हर दिल

हमारे ही शहर लखनऊ का 'धक धक' बॉय गगनदीप सिंह  डिडयाला  8 दिसंबर 2023 को फिल्म धक धक में अपनी बड़ी भूमिका के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
तरूण डुडेजा द्वारा निर्देशित, यह फ़िल्म महिला केंद्रित है जिसमें रतना पाठक शाह, दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी जैसे बड़े नाम शामिल हैं जो कि अपने सपने, बाइकिंग की दिशा में काम कर रही हैं।
एक बेहद प्यारे पति की भूमिका निभाते हुए गगनदीप सिंह  डिडयाला  कहते हैं, "ऐसे निर्देशक के साथ काम करना एक कमाल की यात्रा थी।"
इसके अलावा, सिंह को याद है कि कैसे पहली ही मुलाकात में डुडेजा ने उनकी बहुत सराहना की थी।
निर्देशक नें पहली ही मुलाकात में उनसे कहा कि, "मैं आपको फिल्म में डायलॉग दूंगा क्योंकि मैं आपके मजबूत व्यक्तित्व और अनुग्रह से प्रभावित हूं।"
यह वास्तव में गर्व का क्षण है कि लखनऊ के गगनदीप सिंह  डिडयाला  धक धक में 'एक चेहरा' हैं।  रोमांच और गमभीर्ता से भरी इस फिल्म में गगनदीप का किरदार दर्शको को भावुक कर देगा।
गगनदीप सिंह डिडयाला पिछले १२ सालों से इलैक्ट्रौनिक मीडिया की फील्ड से जुड़े हुए हैं। गगनदीप सिंह डिडयाला के आगामी प्रोजेक्ट्स इमतेआज़ अली की चमकीला है जिसकी प्रमुख भूमिका में वो दिलजीत दोशांज और परिनीती चोपड़ा के साथ नज़र आएंगे। उनकी आपने वाली वेबसीरीज़ की बात करें तो Union: Making Of India है जिसमें वो आशुतोश राणा और केके मेनन के साथ दिखाई देंगे जिसमें आशुतोश सरदार पटेल का और के के मेनन वीपी मेनन का किरदार नभा रहे हैं वही गगनदीप ब्रीगेडियर गुरदयाल बने नज़र आएंगे।

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/