बुधवार, 30 अक्टूबर 2013

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने राजेन्द्र यादव के निधन पर शोक जताया

संवाददाता

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने जाने माने साहित्यकार एवं हंस पत्रिका के संपादक राजेन्द्र यादव के निधन पर शोक व्यकत किया है। 

उन्होंने बताया कि यादव को प्रगतिशील आधुनिक हिन्दी साहित्य का विराट व्यकित्त्व बताते हुए कहा कि मुंशी प्रेमचंद द्वारा स्थापित पत्रिका हंस को पुनस्थापित करके यादव ने एक विरासत ही नहीं बल्कि हिन्दी साहित्य को पुनर्जीवित किया है।

उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि यादव के मित्रों और परिवार को उनके निधन से हुई क्षति सहन करने की शकित और दिवंगत आत्मा को शांति मिले।

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/