मो. रियाज़
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय आईटीओ, नई दिल्ली में दिल्ली प्रदेश किरायेदार विंग की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अजय गौड़ (प्रभारी किरायेदार विंग) ने की।
इस बैठक में किरायेदार विंग दिल्ली प्रदेश के कई पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, अजीत सिंह, सरोज सहरावत, सपन कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए। इस बैठक में किरायेदार विंग में विस्तार किया गया और कई जिलों व विधानसभाओं के पदाधिकारी नामित किए गए। नामित पदाधिकारियों में रईस अहमद अशरफी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली का लोकसभा अध्यक्ष, अरुण गोस्वामी को शाहदरा जिला अध्यक्ष, गांधीनगर विधानसभा से श्रवि खेड़ा जी को विधानसभा अध्यक्ष, कमल नयन को करावल नगर से जिला उपाध्यक्ष, फैसल पठान को चांदनी चौक का जिला अध्यक्ष, मटिया महल से फिरदौस मंसूरी आदि थे।
इस मौके पर रईस अहमद अशरफी ने कहा कि मुझे पुनः उत्तर-पूर्वी दिल्ली का लोकसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इसके लिए मैं दिल की गहराइयों से श्री अरविंद केजरीवाल जी, श्री गोपाल राय जी, श्री अजय गौड़ जी, श्री राज कुमार गुप्ता जी, श्री अजीत सिंह जी, श्रीमति सरोज सहरावत जी, श्री सपन कुमार जी का धन्यवाद करता हूँ। इन्होंने जो जिम्मेदारी मुझे दी है व विश्वास किया है उसे पूरा करने की हर सम्भव प्रयास करूँगा।
अरुण गोस्वामी ने कहा कि मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी गई है वह मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा व पार्टी के कामों तक जनता के बीच ले जाऊंगा।
इस मौके पर गांधी नगर विधानसभा के संगठन मंत्री कमल अरोड़ा ने कहा कि आज हमारे साथी व मेरे छोटे भाई अरुण गोस्वामी को किरायेदार विंग का शाहदरा जिलाध्यक्ष व गांधीनगर विधानसभा के किरायेदार विंग का अध्यक्ष भाई खेड़ा जी को
बनाए जाने पर मैं इनके साथ अन्य पदाधिकारियों को भी बधाई व शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह पार्टी को आगे ले जाने में अपना योगदान देंगे।