शनिवार, 14 जनवरी 2023

युवा दर्पण संस्था के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने गरीबों व जरुरतमंदों में किया कंबल का वितरण, जनता ने दिया आशीर्वाद

नई दिल्ली। गाँधी नगर विधानसभा में युवा दर्पण संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोहड़ी व मकर संक्रांति के पर्व पर संस्था के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।इस मौके पर युवा दर्पण संस्था के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने सभी को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था ने जरुरतमंदों को कंबल वितरण किया है। 

उन्होंने आगे कहा है जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। एक ओर जहां ठिठुरती ठंड में रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है। लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंडी रात गुजारते हैं। एक दूसरे की पीड़ा को समझना ही मानवता है, उसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी, समाजसेवी मिंटू चंद्र झा, समाजसेवी अनिल शर्मा, समाजसेवी नियाज अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी, सुभाष खरोलिया, यूनिस सिद्दीकी, हाफिज भाई, मोहम्मद अनीस, दीपक हिंदुस्तानी आदि मौजूद थे।










कतार में खड़े आखिरी व्यक्ति तक सरकारी योजना पहुंचाना हमारा कर्तव्य और उस व्यक्ति का अधिकार: प्रांजल पाटिल

नई दिल्ली। शाहदरा जिला अधिकारी श्रीमती प्रांजल पाटिल द्वारा सीलमपुर विधानसभा के जीनत महल स्कूल में एक जन जागरण अभियान (मेगा कैंप) के रूप में आयोजित किया गया जिसमें शासन आपके आंगन तथा कागज बनवाओ अभियान के तहत नागरिकों के अधिकतर सरकारी दस्तावेज बनवाने तथा सरकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी देने का कार्य किया गया शाहदरा जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल ने मेगा कैंप में तमाम नागरिकों का अभिनंदन किया उनको आश्वासन दिलाया कि हमारे जिले में आज पहला कैंप का अयोजन किया है और इसको भविष्य में बार-बार लगाया जाएगा क्योंकि हमें 2000 लोगों के आने का अनुमान था परंतु जिस प्रकार से शाहदरा जिला के पदाधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय आरडब्ल्यू जाफराबाद, शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसाइटी तथा स्कूल विभाग ने जिस प्रकार से जन जागरण अभियान को आम जन जन तक पहुंचाया है उसी के चलते आज यहां इतनी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए जितना काम हम आज यहां करा पाए हैं वो संतोष जनक रहा बाकी भविष्य में इसको हम समय-समय पर शाहदरा जिला के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित करते रहेंगे।

एसडीएम शाहदरा सतीश कुमार मिश्र ने जिला अधिकारी शाहदरा प्रांजल पाटिल के नेतृत्व में हुए इस मेगा कैंप में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जानकारियां तथा योजनाओं के पूर्ण रूप से परिलक्षित करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया और जिन लोगों ने आज मेगा कैंप से लाभ उठाया है उनका धन्यवाद किया तथा जितने नागरिक समय के अभाव के कारण रह गए थे उन्हें भविष्य में यह सभी सुविधाएं योजनाएं जानकारियां प्रदान करने के लिए विश्वास भी दिलाया, एसडीएम सीमापुरी, एसडीएम हेड क्वार्टर, शिक्षा निदेशक, शिक्षा अधिकारी, दिल्ली पुलिस एसीपी उदयवीर सिंह, पूर्व पार्षद आसमा रहमान आदि ने भी अपने अपने विचार रखें और नागरिकों को विश्वास दिलाया कि शासन आपके आंगन आया है और यह सिलसिला इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगा, हम पूर्ण रूप से प्रयास करते रहेंगे कि सरकार की हर योजना सरकार का की हर सुविधा आम नागरिक तक अवश्य पहुंचे।

सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल,एसडीएम शाहदरा सतीश कुमार, सभी अधिकारियों तथा शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी, जाफराबाद आरडब्लूए के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और यह विश्वास दिलाया कि सरकार की हर योजना को जनता तक लाने में वो हमेशा प्रयास करते रहेंगे इसी कड़ी में विधायक अब्दुल रहमान ने आने वाले रविवार को अपने नए कार्यालय के उद्घाटन के लिए भी नागरिकों को अधिकारियों को और संस्थाओं को आमंत्रित किया और यह विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार और वह सदैव जनता के साथ हैं जनता के लिए हैं और जनता के कारण है। शमां एजुकेशन एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी के महासचिव डाक्टर फ़हीम बेग ने जिला अधिकारी, एसडीएम शाहदरा, एसडीएम सीमापुरी, एसडीएम हेडक्वार्टर, एसीपी भजनपुरा, विधायक सीलमपुर और तमाम 28 विभागों का धन्यवाद किया।

डॉ. के अनुसार आज इस मेगा कैंप में एमसीडी डिपार्टमेंट, जल बोर्ड, बीएसईएस, मध्यस्तता केंद, महिला आयोग, सिविल डिफेंस, आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, ओबीसी सर्टिफिकेट, लेबर डिपार्टमेंट, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट सभी व अन्य सभी विभाग मोजूद रहे जिन्होंने 2000 से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया। मेगा कैंप में बच्चों द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा सफाई के प्रति जागरूकता के लिए नाटक का मंचन भी किया इसी के साथ साथ बच्चों ने कला प्रतियोगिता में भाग लेकर देश भक्ति, पानी बचाओ, प्रदूषण हटाओ, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आदि जैसे विषय पर बड़ी सुंदर कला का प्रस्तुतीकरण किया। जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल ने भाग लेने वाले सभी बच्चों को अपने हाथ से प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की। 

इस मेगा कैंप को सफल बनाने में शाहदरा जिला के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों ने अपनी पूर्ण शक्ति का प्रदर्शन किया मुख्यता मोतीलाल जितेश, रंजन कुमार, राहुल, दीपक, पुनीत, रेखा देवी, एडमिन एस ओ, मिर्ज़ा शाहिद चंगेजी, हाजी शफीक, अकरम बेग, डॉ एहतेशाम, सैयद डॉ लाइक, डॉ. नासिर, डॉ. खुर्शीद, मोहम्मद साबिर, फाजिल खान, आसिफ अंसारी, सलीम मलिक, लोकेश पांचाल, मुकेश टांक, मुकेश गौड़, शमसुद्दीन, मोहम्मद शाहिद, जावेद मिर्जा, फैजान खान, सैफुररहमान, मोहम्मद अनीस, कारी यूसुफ अंसारी, जय किशन गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, दानिश अंसारी, आसिफ इदरीसी, फुरकान मलिक, अदीब अंसारी, यशपाल शर्मा, आर्यन, जगदीश चौधरी, दीपक शर्मा, साहिल खान, शीबा खान, शिफा मिर्जा, आनिया, मेहविश, शिरीन मिर्जा, फाज़ खान, मोहम्मद खान, हाजी खान, एग्जाम, फातमा आदि ने भी इस मेगा कैंप को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग।












 


VAG प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी का भव्य उद्घाटन हुआ, मिलेगी इंटरनेशनल मेकअप किट व मेकअप आर्टिस्ट बनाने की सुविधा


नई दिल्ली। कॉलेज पार्टी हो, किटी पार्टी या शादी समारोह हो। युवतियों के लिए मेकअप ​के बिना यह सब अधूरा सा लगता है। क्योंकि अच्छा और गुणवत्तापूर्ण मेकअप खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। लेकिन कई बार लड़कियां उस मेकअप को मिस करती हैं जो टेलीविजन या इंटरनेशनल शो में किसी सेलीब्रेटी में देखने को मिलता है। हालांकि अब से ऐसा नहीं होगा, दरअसल दिल्ली में वेग प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी में उच्चस्तरीय मेकअप की सुविधा मिलने जा रही है जिसका उद्घाटन मशहूर फायर हेयर कट आर्टिस्ट नाजिम अली ने किया। वेग प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी में दिल्ली की एक मात्र ऐसी एकेडमी होगी जहां इंटरनेशल मेकअप किट की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही यहां छोटे छोटे सैलून चलाने वालों को कोर्स करने के बाद जॉब मिलेगी या जितने फीस भरेंगे उतने का काम दिलवाया जाएगा।
इस मौके पर वेग प्रोफेशनल मेकअप की असम ब्रान्ड एम्बेसडर सुनीता जेन, खुशी खान (सर्टिफाइड लंदन कॉलेज ऑफ मेकअप), राखी पोद्दार (मेकअप आर्टिस्ट), डिंपल राय (मेकअप आर्टिस्ट), कामिल सलमानी (हेयर आर्टिस्ट), इजहार सलमानी, चांदनी, निशा, संस्कृति, ज्योति आदि मौजूद थे।

वेग प्रोफेशनल मेकअप की असम ब्रान्ड एम्बेसडर सुनीता जेन ने बताया कि वेग प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी एक मात्र ऐसी एकेडमी है जहां इंटरनेशल मेकअप किट की सुविधा तो मिलती ही है साथ ही यहां छोटे छोटे सैलून चलाने वालों को कोर्स करने के बाद जॉब मिलेगी या जितने फीस भरेंगे उतने का काम दिलवाया जाएगा। मैं वेग प्रोफेशनल मेकअप की असम ब्रान्ड एम्बेसडर हूं। मैं खुद भी वेग के प्रोडेक्ट इस्तेमाल करती हूं और लोगों को भी इसे इस्तेमाल करने की सलाह देती हूं।

वेग प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी के चेयरमैन विनय गर्ग ने बताया कि हमारा अपना ब्रान्ड है वेग प्रोफेशनल मेकअप। इसी नाम से यह एकेडमी भी है जिसमें हम स्टूडेंट्स से जितने पैसे फीस के तौर पर लेते हैं उतने पैसे का सामान कोर्स खत्म होने के बाद उन्हें काम करने के लिए देते हैं और उनकी जॉब भी लगवाने की जिम्मेदारी लेते हैं। जो लोग जॉब नहीं करना चाहते उनको उतने का काम दिलवाते हैं।
उन्होंने बताया कि मेरा एक सपना है, मैं एक फ्री कैंसर हॉस्पिटल खोलना चाहता हूँ और वेग प्रोफेशनल मेकअप से होने वाली आय का 95 प्रतिशत हिस्सा इस हॉस्पिटल पर खर्च करूंगा। इस एकेडमी में स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। हमने ऐसे कोर्स बनाए हैं जो गरीब परिवार से आने वाले भी आसानी से कर सकते हैं। हमारी पूरे हिंदुस्तान में कई एकेडमी खुल चुकी हैं और खुल रही हैं।
 
मुख्य अतिथि मशहूर फायर हेयर कट आर्टिस्ट नाजिम अली ने बताया कि वेग प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी में बहुत कुछ सीखने के लिए है जैसे स्किन केयर ट्रीटमेंट, ब्राइडल मेकअप, हेयर केयर, स्पा, नेलआर्ट आदि। अब स्टूडेंट्स के ऊपर निर्भर करता है कि वह कौन सा कोर्स कर रहा है और उसके सीखने की कितनी क्षमता है। मैं वेग प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी के सभी स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

यहां मिलेंगी ये सुविधाएं-VAG प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी में स्किन केयर ट्रीटमेंट से लेकर ब्राइडल मेकअप, हेयर केयर, स्पा और नेलआर्ट जैसी अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। इसके अलावा यहां ज्वेलरी और लहंगे भी उपलब्ध होंगे। 
आपको बता दें कि VAG प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी ने चार फ्लोर ले रखें हैं जिसमें फ़र्स्ट फ्लोर पर वेग का अपने प्रोडक्ट वाला शोरूम है। सेकेंड फ्लोर पर 150 स्टूडेंट्स एक साथ बैठकर क्लास ले सकेंगे। थर्ड फ्लोर पर मेकअप की बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा। फोर्थ फ्लोर पर बाहर से आने वाले 50 स्टूडेंट्स के रहने की सुविधा वाला हॉस्टल है। VAG प्रोफेशनल मेकअप शोरूम व एकेडमी 313 ककरोला हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन, मेट्रो पिलर नं. 789, नई दिल्ली-75 में स्थित है।







































http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/