शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में चलाए पीडीए चर्चा अभियान के अंतर्गत जनपद शाहजहांपुर में भी यह अभियान बहुत तेजी के साथ चलाया जा रहा इस दौरान हर जगह प्रतिदिन सैकडो लोग पीडीए परिवार से जुड़ रहे है। चलाए जा रहे अभियान के दसवें दिन आज सपा नेता व ददरौल विधान सभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी ठाकुर लखन प्रताप सिंह उर्फ लखपत द्वारा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिलावरपुर में पीडीए चर्चा का कार्यक्रम ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया इस दौरान सपा नेता लखन प्रताप द्वारा पीडीए परिवार में शामिल होने वाले सदस्यों का फूलमालाएं पहना कर स्वागत किया गया।
पीडीए चर्चा के दौरान संबोधित करते हुए सपा नेता लखन प्रताप सिंह ने कहा कि पीडीए चर्चा अभियान का असल मतलब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पादव के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है उन्होंने ने कहा कि बीजेपी ने लोगो अच्छे दिन के सपने दिखाकर उन्हें ठगने का काम किया है महंगाई भ्रष्टाचार पर न बोलकर इन मुद्दों से ध्यान भटका कर लोगों को हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद के मुद्दों में फांस कर उनका ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा 15 लाख देने का वायदा सिर्फ जुमलेबाजी साबित हुआ यह सभी को पता है।
इसके अलावा बीजेपी ने सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम किया आज संविधान खतरे में पड़ गया देश को तोड़ने का काम किया जा रहा महंगाई बेरोजगारी पर बात करने की हिम्मत भी बीजेपी नहीं जुटा पा रही है उन्होंने कहा अखिलेश यादव की नीति देश हित में है वह देश के गरीबों बेरोजगारों के विषय में बात करते और यह बेरोजगारी बढ़ाने का काम कर रहे है उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पीडीए परिवार से जुड़ने की अपील की है।
इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष असलम खां,ने अपने विचार रखते हुए कहा की देश में अमन और सुकून रहेगा तो देश तरक्की करेगा।
इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष असलम खां, तरीका खां, मोहसिन खान, शरद शर्मा, दीपक दुवेदी, सर्वेश यादव, तहवार जबल किशोर रामसागर वर्मा शिवचरण लाल राजपूत नरेश कुमार प्रधान आकाश यादव, लालन सिंह, पिंकू सिंह, तनवीर सहित ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
पीडीए चर्चा अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवके संदेश को जन जन तक पहुंचाना है
असलम अल्वी
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/
http://nilimapalm.blogspot.com/
musarrat-times.blogspot.com
http://nilimapalm.blogspot.com/
musarrat-times.blogspot.com
http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/