- आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चलते-फिरते विधायक कार्यालय से लोगों को घर के पास ही मिल रही हैं सभी सुविधाएं
संवादाता
नई दिल्ली। गांधीनगर विधानसभा के विधायक अनिल बाजपेयी द्वारा शुरू किया गया चलता फिरता विधायक कार्यालय आज 11 बजे महावीर स्वामी पार्क कैलाश नगर और फिर लगभग 12 बजे बुलंद मस्जिद कॉलोनी नियर चार मंजिला डिस्पेंसरी के पास लगा। विधायक अनिल बाजपेयी की अनोखी पहल 'आपका विधायक आपके द्वार' जनता के लिए नई सौगात है और यह जनता को खूब पसंद आ रही है। आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चलते फिरते विधायक कार्यालय से लोगों को घर के पास ही सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक अनिल बाजपेयी अपनी विधानसभा के क्षेत्र कैलाश नगर व बुलंद मस्जिद कॉलोनी की जनता के बीच पहुंचे। जहां विधायक अनिल बाजपेयी नेे जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना व कुछ समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर दिया औऱ कुछ को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक के सामने पीने का पानी, राशन कार्ड बनाने, वृद्धा, विकलांग एवं विधवा पेंशन, सड़क, नाला, नालियां, बिजली बिलों में अनियमितता के साथ-साथ आधार कार्ड में बदलाव आदि की समस्याएं रखीं जिसमें से अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
विधायक अनिल बाजपेयी ने बताया कि मेरे गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ी है, कई क्लस्टर भी हैं जहां से लोगों को विधायक कार्यालय आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मैंने जनता से वादा किया था कि खुद आपके द्वार आकर चलता फिरता कार्यालय के माध्यम से आपकी समस्या का समाधान करूंगा।
इस मौके पर नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने बताया कि जिस काम के लिए पहले हमें विधायक कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। अब वही काम हमें घर बैठे हो रहे हैं। ऐसे चलते-फिरते कार्यालय हर विधानसभा में खुलने चाहिए जिसे जनता और विधायक के बीच अच्छे संबंध बनाएंगे व जनता का समय व पैसे भी बचेंगे।
आपको बता दें चार जनवरी को ही दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने प्रदेश कार्यालय में गांधीनगर के विधायक अनिल बाजपेयी द्वारा शुरू किए गए चलता फिरता विधायक कार्यालय को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा था कि विधायक अनिल बाजपेयी द्वारा आपका विधायक आपके द्वार के अंतर्गत चलता फिरता विधायक कार्यालय की यह अनोखी कोशिश सराहनीय है। पहले जनता विधायक के कार्यालय में जाती थी पर अब विधायक जनता के दरवाजे जाकर उनकी समस्याओं को हल करेंगी। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा था कि चलता फिरता विधायक कार्यालय बनाने की पहल इस बात का उदाहरण है कि भाजपा विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों की जनता की समस्याओं का निवारण करने और विकास कार्यों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा था कि भाजपा विधायक पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ दिल्ली वासियों की सेवा कर रहे हैं और जनता से किए गए अपने वादों को पूरा कर रहे हैं।
इस मौके पर लोगों को मास्क व कूड़े की बाल्टी भी बांटी गई। जनता में विधायक के इस कार्य से लोगों में खुशी है। इस दौरान पूजा शर्मा, दीपक जैन, शमीम, शफकत हुसैन, शबाब भाई, सुलेमान, नवीन शर्मा आदि मौजूद थे।