बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

03 मार्च से आरम्भ होंगी डी.एल.एड.(रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा

संवाददाता

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली डी.एल.एड. रि-अपीयर/मर्सी चांस परीक्षा मार्च-2025 के प्रवेश-पत्र आज से लाईव कर दिए गए हैं। सभी संस्थान/कॉलेज के प्राचार्य/मुखिया संस्था की लॉग-इन आई0डी0 से तिथि-पत्र अनुसार पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना सुनिश्चित करें। डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2020-2022, 2021-2023 के छात्र-अध्यापकों की मर्सी चांस एवं  प्रवेश-वर्ष 2022-2024 प्रथम व द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) व प्रवेश-वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) पात्र छात्र-अध्यापकों की परीक्षाएं 03 मार्च, 2025 से आरम्भ हो रही हैं। इस परीक्षा में करीब 5070 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे।

इस आशय की विस्तृत जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा, ह.प्र.से. ने बताया कि सभी छात्र-अध्यापकों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से सम्बन्धित संस्था अपना यूजर आई0डी0 पासवर्ड प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। सम्बन्धित छात्र-अध्यापक अपने प्रवेश-पत्र बारे संस्था से सम्पर्क करें।

उन्होंने बताया कि छात्र-अध्यापक प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढक़र/समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। सभी छात्र-अध्यापक को अपने आधार कार्ड/फोटो आई.डी. में अपने विवरणों को अपडेट करना आवश्यक होगा। बिना अपडेशन परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. शिक्षण संस्थान/कॉलेज के प्राचार्य/मुखिया इस बात के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे कि ऐसे सभी छात्र-अध्यापक जो निर्धारित नियम/विनियम अनुसार परीक्षा हेतु योग्य/पात्र नहीं हैं, उनके अनुक्रमांक जारी न किए जाएं तथा उनके अनुक्रमांक रिपोर्ट सहित बोर्ड कार्यालय को परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व बोर्ड कार्यालय को वापिस भेजे जाने हैं।

उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 से सम्बन्धित बाह्य प्रायोगिक परीक्षाएं सम्बन्धित जिले की डाइट एवं आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में संचालित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाएं आंतरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व SIP के अंक ऑनलाइन 27 मार्च से 04 अप्रैल, 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से भर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि अंतिम तिथि उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500/-रूपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000/-रूपये प्रति शिक्षण संस्थान जुर्माने के साथ ही स्वीकार की जाएंगी। किसी शिक्षण संस्थान को निर्धारित तिथि तक आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआईपी के अंक भरने में तकनीकी कारणों से कठिनाई आती है तो इसके निवारण हेतु ई-मेल dledexam2017@gmail.com व दूरभाष नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते है।

उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो Visually Impaired, Dyslexic and Spastic, Deaf & Dumb, Permanently Disabled for writing with their own hands श्रेणियों के अन्तर्गत आते हैं तथा जिनकी अशक्तता 40 प्रतिशत या इससे अधिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (C.M.O.) द्वारा चिकित्सा प्रमाण-पत्र में प्रमाणित की गई है, व लिखने में असमर्थ है तथा लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं, तो कॉलेज/शिक्षण संस्थान के प्राचार्य/प्रतिनिधि द्वारा दिव्यांग छात्र-अध्यापक के लिए लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेजों/प्रलेखों जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण-पत्र, दो नवीनतम फोटो ( एक सत्यापित), फोटो आई०डी० जैसे-आधार कार्ड, पत्राचार व स्थाई पता सहित परीक्षा से 02 दिन पूर्व लेखक की स्वीकृति परीक्षा केन्द्र अधीक्षक से लेना अनिवार्य है। जिस व्यक्ति की लेखक के रूप में मांग की गई है, की आयु परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थी से कम हो एवं शैक्षणिक योग्यता वरिष्ठ माध्यमिक से अधिक न हो।

कश्मीरी पंडितों को उनके घर वापसी के बगैर हिंदू राष्ट्र की बात करना बेमानी

बसंत कुमार

आज कल पूरे भारत में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की चर्चा जोरों पर है कहा जाता है कि अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके है और मौनी अमावस्या के स्नान के दिन भारी भीड़ के बीच अफरा-तफरी के बीच सैकड़ों लोगों की मौत और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बावजूद महाकुंभ में जाने वालों की भीड़ में कमी नहीं आ रही है। आम आदमी से लेकर नेता, अभिनेता, उद्योगपति सभी संगम में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं पर इसी बीच में कुछ स्वयंभू सनातन के पोषक रह रहकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मंशा की घोषणा कर देते हैं। उनकी यह मांग अयोध्या में भगवान राम के भव्य मन्दिर के निर्माण के बाद से ही शुरू हो गई थी, यहां तक की प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संतों की धार्मिक संसद में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया था।

महाकुंभ प्रारंभ होने पर विभिन्न अखाड़ों की जिद पर कुंभ परिसर में अन्य धर्म (विशेष रूप से मुसलमानों) के लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी और रेहड़ी-पटरी सहित सभी दुकानों पर दुकानदारों को अपनी नाम की प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया था जिससे तीर्थ यात्री किसी मुसलमान या किसी छोटी जाति (अछूत) से खाने-पीने का सामान न खरीद सकें। इसी प्रकार के आदेश कुंभ से पूर्व हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के समय दिए गए थे और यह आदेश हिंदू राष्ट्र का समर्थन करनी वाली सरकारों ने दिया था। ये लोग ये कैसे भूल गए कि बाबा बर्फानी प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा एक मुसलमान चरवाहे ने देखी थी और आज भी वहां के मुसलमान अमरनाथ यात्रियों की सेवा व सहायता करते हैं और उसी प्रकार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर गए यात्रियों को पिट्ठू और समान ढोने का काम मुसलमान करते हैं पर इन नए पाखंडियों के कारण हिंदुओं और मुसलमानों का एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होना बंद हो गया है। मैंने अपने दो दशक के राजनैतिक और सामाजिक जीवन में अनेक राजनेताओं और सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों के यहां होली दिवाली और ईद मनाई है और सबसे अच्छी होली पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और सबसे अच्छी ईद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार जी के यहां मनाई जाती है। पर विगत कुछ वर्षो में ऐसी रुढिवादिता क्यों?

दो दिन पूर्व मुझे इंद्रेश कुमार जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिला, उस कार्यक्रम में हिंदू, मुसलमान, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध धर्म मानने वाले तिब्बती भी मिले और सब ने बड़े उत्साह से इंद्रेश कुमार जी का जन्मदिन मनाया, वहां मुझे यह अनुभव हुआ कि यहां आने वाले न हिंदू हैं, न मुसलमान हैं, न सिक्ख हैं, न सवर्ण हैं और न दलित हैं बल्कि ये वे लोग हैं जो भारत से बेइंतहा मुहब्बत करते हैं। इनका धर्म और ईमान हिंदुस्तान से मुहब्बत है फिर वो कौन लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र के नाम पर देश और समाज की बांट रहे हैं।

कुछ वर्ष पूर्व मैंने प्रसिद्ध शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां का एक इंटरव्यू देखा था जिसमें उन्होंने बनारस की संस्कृति और गंगा की भूरि-भूरि प्रसंशा की थी। उनके पूरे इंटरव्यू में कहीं हिंदू या मुसलमान होने की झलक नहीं दिखी बस दिखी तो हिंदुस्तनियत ही दिखी। जैसा हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की ओर से अजमेर शरीफ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर मुख्तार अब्बास नकवी चादर चढ़ाने जाया करते थे और संघ के वरिष्ठ प्रचारक कई बार हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर दिया जलाने जाया करते है और वे राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक भी हैं फिर ऐसा क्या है कि हिंदुओं के धार्मिक त्योहारों पर मुसलमानो का क्यों? भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति में सभी धर्मों व जातियों का समावेसित किया जाता रहा है पर आज हम हिंदू राष्ट्र की आड़ में हिंदू-मुसलमान करके लड़ रहे है।

हिंदू राष्ट्र का राग अलापने वाले सनातनी संस्कृति के झंडा बरदारों को हिंदुओं के धार्मिक त्योहारों विशेषकर महाकुंभ और कांवड़ के दौरान मुसलमानों का प्रवेश रोकने के बजाय तिरस्कृत हिंदुओं को सनातन की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करना चाहिए और ये सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी को भी उसकी जाति के आधार पर मन्दिर में जाने से न रोका जाए और दलित दूल्हे को अपनी बारात में घोड़ी पर चढ़ने से न रोका जाए। इसके साथ ही हर सनातनी का कर्तव्य बनता है कि वर्ष 1990 में आतंकवादियों की धमकी से डर कर हजारों कश्मीरी पंडितों को घर छोड़कर भागना पड़ा था और आज भी विस्थापितों की तरह जिंदगी जी रहे हैं। वर्ष 2019 में संविधान में विवादित अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया गया और कश्मीर शेष भारत से जुड़ गया है पर आज भी इन कश्मीरी पंडितों को उनके घरों में नहीं बसाया जा सका और हिंदू राष्ट्र का राग अलापने वाले लोग इन कश्मीरी पंडितों को अपने घर वापस लाने के बजाय अन्य नकारात्मक कामों में लगे है।

जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ राजनेता व पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने यह बात स्वीकार की कि "भारत में मुसलमान नहीं थे, हिंदुओं के धर्म बदलकर मुसलमान बनाए गए। 600 साल पहले कश्मीर में मुसलमान नहीं थे यहां भी पंडितों का धर्म बदला गया" जब गुलाम नबी आजाद के स्तर का बड़ा नेता जो स्वयं मुसलमान है और यह स्वीकार करते हैं कि कश्मीर में मूल रूप से कश्मीरी पंडित और अन्य हिंदू रहते थे तो फिर यहां से पलायन करने के लिए मजबूर कश्मीरी पंडितों को वापस क्यों नहीं बसाया जा रहा जबकि पिछले एक दशक से केंद्र में राष्ट्रवादी विचारधारा वाली सरकार सत्ता में है। पर आज भी पाकिस्तानी कश्मीर के लोगों को आजाद कश्मीर का सपना नहीं दिखाते और इसी भय से कश्मीरी पंडित घर वापसी का साहस नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार को दोष दिया जाए पर असली नुकसान तो कश्मीरी पंडितों का है जो 35 वर्षों से निर्वासित जीवन जी रहे हैं।

यह सही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ संकल्प से आजादी के सात दशक बाद संविधान के विवादित अनुच्छेद 370 और 35 समाप्त कर दिया गया है फिर भी कश्मीरी पंडितों की घर वापसी नहीं हो पा रही है फिर हम कैसे हिंदू राष्ट्र का सपना देख सकते हैं। इसलिए कुछ कट्टर हिंदुओं का ऐसे हालत में हिंदू राष्ट्र का राग अलापना बेमानी होगी।

(लेखक एक पहल एनजीओ के राष्ट्रीय महासचिव और भारत सरकार के पूर्व उपसचिव है।)

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/