गुरुवार, 27 अगस्त 2020

जाकिर खान को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन बनाए जाने पर मुबारकबाद दी

 संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन जनाब जाकिर खान साहब व सदस्य श्री कवलजीत सिंह जी की नियुक्त के बाद से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रोज-रोज अलग-अलग संस्थाओं से लोग उनसे मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। 
आज नई पीढ़ी-नई सोच संस्था पदाधिकारी व सदस्य, नियाज अहमद मंसूरी, दिल्ली प्रदेश महासचिव, जमीयतुल मंसूर व अन्य समाजसेवी संस्था के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर चेयरमैन बनने की उन्हें बधाई दी। सभी को उम्मीद है कि चेयरमैन जनाब जाकिर खान साहब अल्पसंख्यकों के लिए वैसे ही काम करेंगे जैसे वह निगम पार्षद रहते हुए जनता की सेवा करते थे।
संस्था के वॉर्ड ई-25 के अध्यक्ष मारूफ अली ने कहा कि हमारी पूरी टीम एक बार फिर उन्हें चेयरमैन नियुक्त करने पर बधाई देती है।
 














 
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/