मो. रियाज़
नई दिल्ली। आज आम नागरिक सेवा समीति एवं आरडब्ल्यूए की एक संयुक्त बैठक हुई। इसमें दोनों के कार्यकर्ताओं ने कुछ सामजिक अनछुए मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार रखे। इनमें कुछ मुद्दों पर समाज की भलाई के लिए कुछ अहम फैसले लिये गये। इसके अलावा संगठन को और मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में यह भी चर्चा हुई कि संस्था में जो लोग भी आना चाहे वो लोग आ सकते हे ये कोई राजनीतिक मंच नहीं है।
इस बैठक में मुख्य रूप से शेख राशिद अली, प्रदीप जैन, मोहम्मद अनीस, लियाकत खान, जमालुददीन, सुभाष खरोलिया, शौएब चौधरी, मुन्ना खान, सदाकत चौधरी, अमीर हसन, पप्पी भाई, अनीस मंसूरी थे।
इस बैठक के अंत में यह भी फैसला लिया गया कि जल्द ही हम सब लोग अपने संगठन के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल साहब से मुलाकात करेंगे और उनसे अपने छेत्र के विकास के लिये चर्चा करेंगे।