मंगलवार, 27 सितंबर 2022

क्षेत्र के विकास के लिए शमां एनजीओ व जाफराबाद आरडब्लूए ने शासन प्रशासन के साथ जनता-संवाद का आयोजन किया

पूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र की शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसाइटी व जाफराबाद आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली सरकार के जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, बीएसईएस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, चुनाव विभाग आदि के बीच अपनी समस्या व सुझावों को साझा करते हुए शासन प्रशासन के साथ जनता- संवाद शीर्षक से एक आयोजन किया। जनता संवाद में जाफराबाद क्षेत्र के आम नागरिकों ने विधायक, निगम उपायुक्त तथा अन्य अधिकारियों के समक्ष अपनी अपनी समस्याएं तथा सुझाव रखे। 
संस्था के महासचिव डॉ फहीम बेग ने अपनी बात रखते हुए का कि आज जाफराबाद क्षेत्र के ओर से सभी विभागों तथा विधायक महोदय और निगम उपायुक्त महोदय को बुलाकर हमने अपने क्षेत्र की समस्याओं तथा उनके सुझावों को उनके समक्ष रखा। मुख्य तौर से इस क्षेत्र में अपराध की ओर आकर्षित हो रहे 12 वर्ष से 16 वर्ष के युवाओं को किस प्रकार से रोका जाए तथा जल बोर्ड द्वारा किए जा रहे कामों को शीघ्र निपटाया जाए। दिल्ली नगर निगम द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता व सुंदरता को लेकर जागरूकता फैलाई जाए तथा गली मोहल्ले सड़कों पर आम जनता गंदगी ना फैलाएं और उनको जागरूक किया जाए।
डॉक्टर बेग ने विधायक और पीडब्ल्यूडी विभाग के समक्ष एक प्रस्ताव रखा जिसमें जाफराबाद रोड नंबर 66 दिल्ली मेट्रो रेल के खंभों पर देश की आजादी तथा देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानी अशफाकुल्लाह खान, बरकत मियां अंसारी, भगत सिंह, हसरत मोहानी, मौलाना असद मदनी, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, वीर अब्दुल हमीद, ब्रिगेडियर उस्मान, कैप्टन हनीफुद्दीन, मौलाना अबू कलाम आज़ाद आदि स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश के सिपाहियों की तस्वीरों को तथा उनके जीवन परिचय को नई नस्ल से परिचित कराने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल के खंभों पर उकेरा जाए तथा रोड नंबर 66 के नाले की दीवारों को भी सुंदर भारत की झांकियों से सजाया जाए। शाहदरा उत्तरी ज़ोन के निगम उपायुक्त अमित शर्मा ने आम जनता से आह्वान करते हुए कहा कि हमारा निगम पिछले कई महीनों से स्वच्छता, सुंदरता और जागरूकता के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है और हम आपकी हर समस्या को सुनने आए हैं तथा उनके समाधान के लिए प्रयास करते रहेंगे। निगम उपायुक्त ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप अपने घरों का कूड़ा निगम के वाहनों में ही डालें तथा गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके डालें और हम मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं जिसमें आप सब लोगों का योगदान बेहद ज़रूरी  है।
विधायक अब्दुल रहमान ने सभी की समस्या और सुझाव सुनने के बाद कहा कि हम जनता के ऋणी हैं जिसने हमें अपने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र की सेवा के लिए चुना और हम निरंतर रात-दिन जनता के विकास, तरक्की और खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं जैसा कि आज शमां एनजीओ और जाफराबाद आरडब्ल्यू द्वारा आयोजित जनता संवाद में जो समस्या और सुझाव सामने आए हैं उन पर आज से ही कार्य शुरू करेंगे और दिल्ली मेट्रो रेल के खंभों पर हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें उकेरी जाएंगी जिसके लिए हम पीडब्ल्यूडी और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से संपर्क स्थापित करके कार्य शुरू कराएंगे। सीवर,पानी,बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है और हम इसके लिए वचनबद्ध हैं। जनता संवाद की अध्यक्षता सरवर सिद्दीकी और सादिक  अली ने की। कार्यक्रम में कारी युसूफ अंसारी, मोहम्मद मेहरबान, मैडम निशा, नसरीन बेगम, सैफ उर रहमान, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद अदनान, फैज अहमद, साबिर अली, हाजी शफीक, जावेद अख्तर मोहम्मद अनीस, सलीम मलिक,अबरार सैफी, काशिफ अंसारी, यूनुस इदरीसी, अनीस मलिक, मोहम्मद फहीम, अख्तर सिद्दीकी, हाजी वहाब, आदिल कुरेशी, दानिश अली, आसिफ इदरीसी, मोहम्मद जफर, मोहम्मद नावेद, नौशाद खान, शाहनवाज कादरी, अबरार सैफी, मौहम्मद अबू कमर, मोहम्मद असलम, सलीम इदरीसी, मोहम्मद इकराम, नासिर हुसैन, आबिद अंसारी, मौहम्मद फुरकान, शरीफ कुरैशी, फिरोज़ खान, सरकारी विभागों से उपेंद्र यादव, रामकिशन, मोहम्मद, शकील, अतुल बंसल, नईमुद्दीन, राहुल कुमार, सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे।




http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/