संवाददाता
पूर्वी दिल्ली । थाना सीलमपुर के अन्र्तगत आने वाली बुलन्द मस्जिद शास्त्री पार्क मे एक चौका देने वाला मामला सामने आया है नासरा बेगम ने डी.सी.पी व सीलमपुर एस.एच.ओ को एक शिकायत पत्र सौंपा है इस पत्र मे ७० वर्षी नासरा बेगम ने बताया कि हमारे क्षेत्र मे कुछ अवारा किस्म की औरतो की देहशत फैली हुई है । यह औरते किसी को भी अपना निशाना बनाती है । थाने या चौकी ले जाती पर उसपे कोई मुकदमा नही करती है बल्की उस व्यक्ति को छोडऩे की एबज मे पैसो की माँग करती है और पैसे लेकर इस थाने या चौकी से छोड़ दिया जाता है ।एसी ही एक औरत ने मेरे पुत्र कल्लु उर्फ शेर खान को भी अपने जाल मे फंसा लिया और उसे भी झुठे मुकदमे मे फंसा कर उससे पैसो की मांग की नासरा बेगम ने कहा कि इन औतो के खिलाफ जाँचाकर कार्यवाही की जाए।