संवाददाता
पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर स्थित डबल स्टोरी क्वाटर्स की रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से क्षेत्रीय विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चौ. मतीन अहमद का अभिनन्दन किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक चाै. मतीन अहमद को सम्मान के तौर पर शाॅल व गदा भेंट किया।
इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी व कांग्रेस नेता मकसूद जमाल, जावेद बर्की, अनिल गौड़, लियाकत मसूदी, हाजी जिंदा हसन, मशकूर आलम, हाजी उमर, जावेद पप्पी, विनोद प्रधान, डॉ. हरीश, अय्यूब मसूदी, अमजद अली, जाहिद सैफी, युसूफ सिद्दीकी, सलीम लेफटी, फिरोज अंसारी, अय्यूब पहलवान, शाहिद सैफ, सुजान सिंह, त्रिलोक सिंह के अलावा क्षेत्रीय निवासी बडी़ संख्या में मौजूद थे।