रविवार, 27 जून 2021

बुलंद मस्जिद कालोनी के अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द होंगे पूरे, सीसीटीवी कैमरों व वाईफाई से लैस होगी पूरी कालोनी : अनिल वाजपेयी

मो. रियाज़

नई दिल्ली। गांधी नगर विधानसभा के विधायक अनिल वाजपेयी ने आज बुलंद मस्जिद कालोनी में समाजसेवी इरशाद के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक अनिल बाजपेयी का इरशाद अहमद व आम जनता ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस उद्घाटन अवसर पर उनको कालोनी की हर एक परेशानी से अवगत करवाया गया जैसे पीने के पानी की समस्या, सफाई, नाली व सड़कों का पूरा न बना होना आदि। जिसको सुनने के बाद विधायक जी ने लोगों को आश्वासन दिया कि बुलंद मस्जिद कालोनी के अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द पूरे होंगे, आपकी पूरी कालोनी सीसीटीवी कैमरों व वाईफाई से लैस होगी।

आपको बता दें कि बुलंद मस्जिद कालोनी का विकास कार्य काफी समय से रूका पड़ा है यह कार्य इनके पिछले कार्यकाल में ही पूरा हो जाना चाहिए था पर ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया। इसी बीच दिल्ली विधानसभा के चुनावों की घोषणा हो जाने के कारण ठेकेदार ने कार्य में लापरवाही बरती। चुनाव खत्म होने के बाद विधायक जी के कहने पर यह कार्य दोबारा शुरू हुआ ही था कि दिल्ली में दंगे शुरू हो गए और ठेकेदार को एक बार फिर कार्य न करने का बहाना मिल गया और रही सही कमी को कोरोना ने पूरा कर दिया। जब लोगों ने विधायक से शिकायत की तो ठेकेदार ने कोरोना के बहाना बनाया और कहा कि उसे अभी मजदूर नहीं मिल रहे हैं जैसे ही मजदूर मिलेंगे काम को शुरू करवा दिया जाएगा पर समय बीतता गया पर ठेकेदार के बहाने खत्म होने का नाम नहीं ले रहे थे जिससे परेशान होकर विधायक जी ने उसका ठेका रद्द करवा दिया।

नए ठेकेदार को ठेका मिला और काम शुरू हुआ था पर कोरोना की दूसरी लहर के कारण कार्य बीच में ही रुक गया। अब कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई है और दिल्ली में काम दुबारा शुरू हो गए हैं।
इस मौके पर अनिल वाजेपयी ने सभी को बताया कि आपकी बुलंद मस्जिद कालोनी के अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द पूरे होंगे। आपकी पूरी कालोनी भी सीसीटीवी कैमरों व वाईफाई से लैस होगी।
उन्होंने आगे कहा कि मैं हर रविवार को या हफ्ते में एक दिन जनता की समस्या सुनने के लिए इरशाद भाई के ऑफिस में आऊंगा। आपको मेरे कार्यालय में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है अब आपका विधायक आपके बीच आकर आपके कार्य करेगा। मैंने जनता से वादा किया था कि खुद आपके द्वार आकर आपकी समस्या का समाधान करूंगा।
उन्होंने इरशाद, डाक्टर पाशा, लियाकत खान, मोहम्मद रियाज़, शमीम टीवी वाले, नियाज अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी, अब्दुल जब्बर, मोहम्मद सुहैल आदि का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं आपके बीच हमेशा रहूंगा और आपकी परेशानी मेरी परेशानी है। आप मुझे कभी भी याद कर सकते हैं।

 


 

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/