शनिवार, 5 सितंबर 2020

डेसू मजदूर संघ ने पदाधिकारी चुने

 

संवाददाता

नई दिल्ली। डेसू मजदूर संघ ने बीएसईएस यमुना पावर में आऊटसोर्स के कर्मचारियों को पद देकर उन्हें पदाधिकारी घोषित किया है। यह सभी पदाधिकारी आउटसोर्सिंग स्टाफ की परेशानी को दूर करने में मदद करेंगे। डेसू मजदूर संघ बीएसईएस यमुना पावर व राजधानी में काम करने वाले मजदूरों के हक के लिए काम करती है चाहे वह कर्मचारी आउटसोर्स पर ही काम क्यों नहीं करता हो।
डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव की अध्यक्षता में डेसू मज़दूर संघ के महामंत्री सुभाष ने आऊटसोर्स के कर्मचारियों के पद की घोषणा की जो इस प्रकार है: अशोक कुमार (अध्यक्ष), ऋषि पाल (महामंत्री), प्रमोद वर्मा (उपाध्यक्ष), दिनेश कुमार (सर्किल चैयरमेन), सैनतुल त्यागी (संगठन मन्त्री), दलबीर सिंह (सह संगठन मन्त्री), अजीत गुप्ता (सचिव, नोर्थ), परवीन त्यागी (सचिव, साउथ-ईस्ट), नसीरूद्दीन (सचिव, सेेंटर), अब्दुल रज़्ज़ाक (जॉइंट सेक्रेटरी), दीपक यादव (जॉइंट सेक्रेटरी), दीपक गौड़ (जॉइंट सेक्रेटरी), शक्ति सिंह (आफिस सेक्रेटरी), सतीश भाटी (ऑफिस सेक्रेटरी), निरजन धरौवर (कोषाध्यक्ष), विनोद कुमार (सह कोषाध्यक्ष)।
डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव ने इस मौके पर कहा कि हम मजदूरों के हक के लिए लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे। आज जो पदाधिकारी हमने चुने हैं यह इस काम में हमारी मदद करेंगे ताकि हम और अच्छी तरह से मजदूरों के हक की आवाज को बुलंद कर सकें।


 
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/