सोमवार, 17 अक्तूबर 2016

आम नागरिक सेवा समीति ने सर सैय्यद अहमद खां की जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया

मो. रियाज़

आज "आम नागरिक सेवा समीति" ने बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क क्षेत्र में सर सैय्यद अहमद खाँ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि श्री राकेश सेहरावात ने तीन बच्चों को ट्रॉफी देकर पुस्कृत किया गया। इसके अलावा 100 बच्चों को कॉपी, जोमेक्ट्री बॉक्स आदि गिफ्ट देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।

इस मौके पर राशिद अली ने सर सैय्यद अहमद खां के जीवन के संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 1875 में पहला मुस्लिम स्कूल मुरादाबाद में फ़िर गाजीपुर और अलीगढ़ में एंग्लो इंटर कॉलेज बनाया और आज उसको पूरी दुनियां में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने इंग्लिश एवं उर्दू को प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर गंजफर अली खां, काजी आतिफ अली, तश्किल खां, राशिद अली, मोहम्मद अनीस, मामा जी, कान्ता जैन, लियाकत खां, साजिद अंसारी, हाजी जमालुद्दीन, साजिद भाई जीन्स वाले, अमजद, विकास आदि लोगों ने प्रोग्राम में शिरकत की और इसे कामयाब बनाया।








http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/