बुधवार, 29 मई 2013

पिस्टल की नोक पर व्यापारी से लूट

नई दिल्ली। दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना इलाके में एक व्यापारी से पिस्टल की नोक पर उनका स्कूटर लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए। सईद उर रहमान नामक व्यापारी अपनी दुकान से रात तकरीबन 10:40  पर कश्मीरी गेट फ्लाई ओवर पर अपने स्कूटर घर की तरफ जा रहे थे अचानक तीन बदमाश पीछे से बाइक पर आये और पिस्टल दिखा कर उनकी स्कूटर लूट ली जिसका नं. DL6SX7479 है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।


http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/