रविवार, 28 जून 2020

डेसू मजदूर संघ ने चीनी सामान व चीनी राष्ट्रपति का पोस्टर जला विरोध किया

संवाददाता 

 नई दिल्ली। डेसू मजदूर संघ ने आईटीओ स्थित बीएसईएस के ऑफिस के बाहर डेसू मजदूर संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीनी सामान व चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पोस्टर जलाए का पुतला फूंका और चीनी सामान का पूरी तरह से बहिष्कार की मांग की। डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव की अगुवाई में एक रैली निकालकर गलवन घाटी में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि के बाद चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। 

 डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव ने कहा कि भारत का हर नागरिक चीनी सामान का बहिष्कार कर एक सिपाही की ही भूमिका निभाएं। वहीं गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फोटो जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव ने मोदी सरकार से मांग किया कि चीनी वस्तुओं के आयात से संबंधित लाइसेंस को तुंरत तत्काल निरस्त किए जाए। उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों को चीन से सामान आयात करने के लाइसेंस दिए गए हैं। उसे तुरंत प्रभाव से निरस्त किए जाएं ताकि भारत के नागरिकों द्वारा चलाए जा रहे चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आंदोलन पूर्ण रूप से सफल हो सके। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने देश में बने सामानों का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि चीन ने जो दुस्साहस किया है उसके लिए देश का हर व्यक्ति अब आर्थिक तौर पर उसका जवाब देगा।
इस मौके पर डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री किशन यादव, महामंत्री सुभाष चन्द, ऋषि पाल,  अब्दुल रज्जाक, सभाजीत पाल, दिनेश,  सैन्तुल त्यागी, अशोक आदि मौजूद थे।



http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/