शनिवार, 27 सितंबर 2025

सत्यपाल मलिक जी का जीवन राजनीति में सच्चाई और ईमानदारी का प्रतीक था: बलविंदर सिंह


संवाददाता
नई दिल्ली। पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ राजनेता माननीय सत्यपाल मलिक जी को आज राजधानी दिल्ली के डॉ. बीआर अम्बेडकर भवन, रानी झांसी रोड, नई दिल्ली  में आयोजित एक भव्य श्रद्धांजलि सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, किसान नेता, बुद्धिजीवी वर्ग और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए बलविंदर सिंह, उपाध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचन्द्र पवार) ने कहा कि सत्यपाल मलिक जी का जीवन राजनीति में सच्चाई और ईमानदारी का प्रतीक था। उन्होंने सत्ता के सामने कभी सिर नहीं झुकाया और हर मौके पर किसानों, मजदूरों और आम जनता की आवाज़ को ताक़त दी। उनका स्पष्टवादी और निर्भीक स्वभाव हमें हमेशा याद रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।”

बलविंदर सिंह ने आगे कहा कि सत्यपाल मलिक जी ने हमेशा जनहित को सर्वोपरि रखा। राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए भी उन्होंने किसानों के मुद्दों पर खुलकर बोलने का साहस दिखाया और यह संदेश दिया कि राजनीति का असली मक़सद जनता की सेवा होना चाहिए, न कि सत्ता का स्वार्थ।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आज किसानों से लेकर युवाओं तक हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की बदहाली ने जनता को झकझोर कर रख दिया है।

इस अवसर पर बलविंदर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम भाजपा की जनविरोधी राजनीति को समाप्त करें और देश को एक नई दिशा दें। सत्यपाल मलिक जी का सपना भी यही था कि किसानों और आम जनता के हक़ की राजनीति मज़बूत हो। इसलिए मैं दिल्ली और देश की जनता से अपील करता हूँ कि आने वाले चुनावों में भाजपा को हटाकर INDIA गठबंधन को वोट दें। यही मलिक जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

सभा के अंत में सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि सत्यपाल मलिक जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज में पारदर्शिता, ईमानदारी और जनता-केन्द्रित राजनीति को मज़बूत किया जाएगा।

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने पर इकबाल सिंह लालपुरा संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित


संवाददाता
नई दिल्ली अल्पसंख्यक विकास परिषद, नुसरत इस्लामिक स्कूल ऑफ़ एक्सिलेंस, जामिया इस्लामिया दिल्ली की तीनों संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के पार्ट-3 में स्थित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चैयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा के कार्यालय में मुलाकात करके पंजाब के हालात पर चर्चा की। पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता में सराहनीय कार्य करने पर तीनों संस्थाओं के सौजन्य से इकबाल सिंह लालपुरा को प्रशस्ति पत्र देते हुए मो. रियाज़ ने कहा आप और आपके पुत्र अजयवीर सिंह लालपुरा ने अपनी संस्था हयूमिटी फ्रस्ट के सौजन्य से बाढ़ पीड़ितों की निरंतर सहायता कर रहे हैं जो प्रषंस्नीय है इस बाढ़ में पंजाब के 1400 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं जहां मानव जीवन दरहम बरहम हो गया है जो काफी दुखद है। दुख और संकट की घड़ी में हम लोग पंजाब की जनता के साथ हैं इसी प्रकार के विचार व्यक्त किये डा. मो. एजाज, मज़ाहिर रज़ा ने। 
अंत में इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा मैं प्रशस्ति पत्र देने पर आप लोगों का धन्यवाद करता हूं, इस समय पंजाब की जनता को इंसानी हमदर्दी की ज़रूरत है। संकट की इस घड़ी में मुस्लिम भाइयों ने पंजाब के लोगों का बहुत साथ दिया जो सराहनीय है। बाढ़ के कारण जो माली नुकसान हुआ है उसे पूरा होने मे समय लगेगा, किसानों की फसल तबाह हो गई, मवेषी मारे गए इन सबकी भरपाई के लिए हम बराबर जनता के संपर्क में हैं पंजाब की राज्य सरकार ने दुख की इस घड़ी में जनता को अकेला छोड़ दिया है केन्द्रीय सरकार ने पंजाब सरकार को 16000 करोड़ का सहायता पेकेज दिया है जिससे काफी हद तक पंजाब के हालात बेहतर होंगे। इस अवसर पर उपस्थिित लोग जो इस प्रकार हैं डा. एस. एम कामरान, मो. आदिल सैफ़ी आदि।
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/