शुक्रवार, 14 जून 2024

विश्व रक्तदाता दिवस पर 27 हस्तियों को गारजियन ऑफ़ लाइफ अवार्ड से किया गया सम्मानित

संवाददाता
नई दिल्ली। विश्व रक्त दाता दिवस पर सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) द्वारा ब्रह्मकुमारी सेक्टर सात के साथ मिलकर व हरियाणा रोडवेज़ ड्राइविंग स्कूल के सहयोग से लगाया गया रक्तदान शिविर

करनाल, 14 जून। आज विश्व रक्त दाता दिवस पर सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) द्वारा ब्रह्मकुमारी सेक्टर सात के साथ मिलकर व हरियाणा रोडवेज़ ड्राइविंग स्कूल के सहयोग से विशेष आयोजन साईं मंदिर के पास ब्रह्माकुमारी संस्थान में किया गया।  विश्व रक्तदाता दिवस समारोह व इस अवसर पर आयोजित रक्त दान शिविर में करनाल के सिविल सर्जन कृष्ण कुमार व नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त धीरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि ब्रह्माकुमारी संस्थान सेक्टर-7 की इनचार्ज बी के प्रेम दीदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सिविल सर्जन डॉ अमन कंबोज, एक दैनिक अखबार के सह संपादक मोहित धूपर, हरियाणा रोडवेज़ ड्राइविंग स्कूल से फोरमैन दविंदर कुमार, प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार, सरकारी ब्लड बैक के इनचार्ज डॉ संजय वर्मा, सीजीसी को अध्यक्ष अंजू शर्मा सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति विशेष रूप से शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पहुंचे रक्तदातों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने रक्त दान से जुड़ी सभी भ्रांतियों को निर्मूल बताया और कहा कि रक्त दान से कोई कमजोरी नहीं आती। अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार ने रक्त दान के महत्व पर प्रकाश डाला और मानवीय जीवन बचाने के लिए रक्त दान को सबसे ज़रूरी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बी के प्रेम बहन ने कहा कि रक्त दाता उस ईश्वर की भेजी हुई विशेष आत्माएँ हैं जो औरों की जान बचाने के लिए आगे आते हैं। निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि वर्ष 2004 में पहली बार वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस फेडरेशन, रेड क्रिसेंट सोसायटी व रक्त दाताओं की अंतराष्ट्रीय फेडरेशन के साथ मिलकर रक्त दाताओं को सम्मान देते हुए इस दिवस की शुरुआत की गई।  विश्व रक्त दाता दिवस को मनाने के लिए रक्त गु्रप की खोज करने वाले नोबल पुरस्कार विजेता डॉ कार्ल लैंडस्टीनर के जन्म दिन को चुना गया। विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर आज करनाल ज़िला के शतक वीर रक्त दाताओं, लगातार रक्त दान शिविर लगाने वाली सामाजिक संस्थाओं व रक्त दान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं को गारजियन ऑफ़ लाइफ़ यानी जीवन के संरक्षक अवार्ड से नवाजा गया व सभी चयनित लोगों को विशेष प्रशस्ति पत्र व अवार्ड मेमेंटो से नवाज़ा गया।
बॉक्स
वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखीजा को 123 बार रक्तदान करने पर गारजियन ऑफ़ लाइफ अवार्ड से किया सम्मानित

करनाल। विश्व रक्त दाता दिवस पर वर्किंग जर्नालिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव एंव हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष एंव वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखीजा को 123 बार रक्तदान करने पर गारजियन ऑफ़ लाइफ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ज्ञात रहे कि इस पहले भी सुखीजा का हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला द्वारा भी सम्मनित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम का आयोजन करने वालों ने आज पत्रकार विकास सुखीजा की जमकर प्रशंसा करते हुए कहां कि विकास सुखीजा पत्रकारिता के साथ-साथ समाज की सेवा में भी हमेशा तत्पर रहते है। इसके अलावा श्री सुखीजा ने पत्रकारियता के क्षेत्र में आयाम स्थापित करते हुए पत्रकारों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इसके अलावा आज के सम्मेलन में निरन्तर रक्त दान करने, रक्त दान शिविर लगाने व रक्त दान को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ संजय वर्मा, रामा मदान, लक्ष्य जनहित सोसायटी, कपिल किशोर, विनीत खेडा, डॉ अशोक वर्मा, दिनेश बख्शी, सतीश पंचाल, दिनेश गौकर्ण, अरुण मेहता, संदीप सचदेवा, पंकज गाबा, एम सी धीमान, अशोक कुमार, राजपाल को इस विशेष अवार्ड से सम्मानित किया गया। महिला रक्त दाताओं में से डॉ मीनाक्षी, सुमन अरोड़ा, सुदेश अरोड़ा, सुनीता मोंगिया व बिंदु को भी सम्मानित किया गया। निफा की करनाल इकाई में से निरंतर रक्त दान करने वाले व रक्त दान शिविरों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले रणजीत सिंह गरेटा, सुरेंद्र दत्त शास्त्री, हितेश गुप्ता, मुकुल गुप्ता, विवेक तोमर, अरविंद संधु, वरुण कश्यप, मनिंदर सिंह बब्बू, इंदरजीत सिंह के साथ साथ निफा की असंध, इंद्री व करनाल शाखाओं को भी सम्मानित किया गया।

मोदी 0.3 सरकार में एमएसएमई सेक्टर को और अधिक मजबूत करने पर जोर

बसंत कुमार

 वर्तमान समय में एमएसएमई सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह सेक्टर सकल घरेलू उत्पाद में 29% से अधिक योगदान कर रहा है और देश के कुल निर्यात में 50% से अधिक का योगदान कर रहा है। विनिर्माण के क्षेत्र में एमएसएमई सेक्टर लगभग एक तिहाई उत्पादन करता है। एक आंकड़े के अनुसार एमएसएमई सेक्टर 11 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है और सरकार आगामी वर्षों में इस लक्ष्य को 15 करोड़ से अधिक तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात् भारतीय अर्थव्यवस्था में एमएसएमई सेक्टर की भूमिका के महत्व को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर एमएसएमई उद्यमियों की मदद के लिए निम्नलिखित योजनाएं प्रारंभ की--1- एमएसएमई समाधान, 2- उद्योग आधार, 3- मुद्रा, 4- जेडईडी योजना, 5- मेक इन इंडिया, 6- स्टैंड अप इंडिया।

इन योजनाओं की मदद से कोई भी नागरिक अपना कारोबार शुरू कर सकता है, अपना कारोबार बढ़ा सकता है और देश के आर्थिक विकास में योगदान कर सकता है।

यदि पूर्व में एमएसएमई सेक्टर की स्थिति को विचार किया जाए तो देश में इस सेक्टर की स्थिति बड़ी निराशाजनक लगती हैं। 1980 के दशक में जब देश के उद्योग मंत्री के रूप में जार्ज फर्नांडिस और नारायण दत्त तिवारी जैसे कद्दावर नेता हुआ करते थे तो औद्योगिक विकास मंत्रालय के अंतर्गत लघु उद्यामों की देखरेख के लिए डीसी (एसएसआई) का कार्यालय होता था और खादी ग्रामोद्योग, कॉयर बोर्ड, एनएसएसआई की देखरेख के लिए औद्योगिक विकास विभाग के अंतर्गत के वीआईसी, कॉयर सेक्शन और एसएसआई अनुभाग होते थे और लघु उद्योग सेक्टर इतना मजबूत नहीं था जो देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दे पाता।

पहली बार जब अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी, तब देश में लघु उद्योग के विकास पर पूरा जोर दिया गया और स्माल, मीडियम के साथ माइक्रो (सूक्ष्म) उद्यमों को जोड़ा गया और एमएसएमई मंत्रालय अस्तित्व में आया और यह पहला अवसर था जब एमएसएमई सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान करने लगा। पर अटलजी की सरकार चले जाने के बाद मनमोहन सिंह जी की सरकार में एमएसएमई मंत्रालय काम करता रहा और इस विभाग के मंत्री के रूप में महाबीर प्रसाद जी जैसे प्रभावहीन मंत्रियों को समायोजित किया जाने लगा और यूपीए सरकार अटल जी की सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए तैयार किए गए ढांचे पर काम तो करती रही पर यूपीए सरकार के दस वर्ष के कार्यकाल में इस सेक्टर के विकास में कोई प्रगति नहीं हुई।

जब वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो वे अपने मंत्रिमंडल के गठन के समय ही एमएसएमई सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए कृतसंकल्प दिखे और एमएसएमई मंत्रालय के मंत्री के रूप में अपने सबसे अनुभवी सहयोगी कलराज मिश्र को चुना और उनको सहयोग करने के लिए बिहार के तेज तर्रार नेता गिरिराज सिंह को राज्य मंत्री बनाया। यह पहला अवसर था जब एमएसएमई मंत्रालय में एक कैबिनेट मंत्री और दो-दो राज्य मंत्री बनाए गए और इस मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले तीनों उपक्रम के वीआईसी, एनएसआईसी, कॉयर बोर्ड समेत सभी प्रॉफिट मेकिंग उपक्रमों के रूप में उभरे और एमएसएमई सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने लगा। इसके साथ-साथ देश में करोड़ों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सफल रहा। मगर इतनी सारी उपलब्धियों के बावजूद एमएसएमई सेक्टर को और अधिक सफल बनाने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।

1-एमएसएमई मंत्रालय और इसके उपक्रमों द्वारा नव उद्यमियों के कल्याण हेतु ढेर सारी योजनाएं बनाई गई हैं और इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर इन सारी योजनाओं का विवरण और आवेदन हेतु फार्म आदि उपलब्ध करा दिए जाते हैं। परन्तु आज भी देश के दूर दराज क्षेत्रों के अशिक्षित गरीब आदिवासी लोग आन लाइन पोर्टल की पहुँच से बाहर हैं और इस कारण ये लोग एमएसएमई की योजनाओ का लाभ उठाकर अपना छोटा-मोटा रोजगार शुरू नहीं कर पाते है, इसलिए सारी योजनाओं को आनलाइन पोर्टल पर डालकर अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ लेने के बजाय, इन योजनाओं का बड़े पैमाने पर दूर दराज इलाकों में प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए।

2-कहने के लिए सरकार ने अपना उद्यम प्रारंभ करने हेतु सेक्युरिटी के बिना लोन देने की व्यवस्था की है पर वास्तविकता यह है कि बैंक उद्यम शुरू करने के आवेदकों को सिक्योरिटी के अभाव में लोन नहीं देते और इनके प्रति जिला उद्योग केंद्रों के लोगों का व्यवहार बड़ा रूखा होता है, इस समस्या के समाधान का निराकरण बहुत ही आवश्यक है।

3-एमएसएमई मंत्रालय और इसके उपक्रमों में वर्षों से हजारों रिक्तिया खाली पड़ी हैं और अधिकारी इन पदों को भरने की बजाय संविदा पर कर्मचारियों की भर्ती करके अपनी जेबें भर रहे हैं जबकि देश में लाखों युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे है। संविदा के कर्मचारी बिना किसी परीक्षा के आते हैं जिससे कार्यालय में काम की गुणवत्ता प्रभावित होती है और ये कर्मचारी अपने कार्य के प्रति उत्तरदायी भी नहीं होते हैं। अत: सरकार को इन कमियों को दूर करने की आवश्यता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एमएसएमई सेक्टर को और अधिक मजबूती प्रदान करने के दृढ़ संकल्पित होने का ही परिणाम है कि उन्होंने एमएसएमई मंत्रालय का जिम्मा सबसे अनुभवी मंत्री जीतन राम मांझी को दिया है जो अपने संघर्ष, जीवट, दूरदर्शिता और कड़े फैसले के लिए जाने जाते हैं। मुसहर परिवार में पैदा हुए एक मजदूर के बेटे जीतन राम ने भीषण कठिन परिस्थितियों में 1966 में स्नातक किया और 1980 से लगातार विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह किया। देश में एमएसएमई मंत्रालय के मंत्री बनने के बाद वह इस सेक्टर को इतना मजबूत कर देंगे कि उद्यमिता के माध्यम से देश के युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति मिलेगी। उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे पिछड़े राज्यों से काम की तलाश में दिल्ली और मुंबई के लिए युवाओं को पलायन करना पड़ता है इसे भी रोकने में मांझी जी सफल होंगे क्योंकि वे गरीबों मजदूरों की महानगरों में नारकीय जिंदगी के विषय में भलीभांति जानते हैं। वे महादलितों और आदिवासियों को उनके आर्थिक उत्थान द्वारा राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने में सक्षम होंगे। यह निश्चित है कि वह देश के एमएसएमई मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/