मंगलवार, 25 मार्च 2025

बजट में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के इलाज की दी जाए सुविधा: बिधूड़ी


मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दिए सुझाव - दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के आयुर्वेद इलाज को फिर किया जाए चालू

संवाददाता

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता को सुझाव दिया है कि आगामी बजट में दिल्ली के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के इलाज की सुविधा को शामिल करें और उन्हें डीजीएचएस कार्ड जारी करने की घोषणा करें। केजरीवाल सरकार ने पत्रकारों के इलाज की सुविधा को वापस ले लिया था। बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के आयुर्वेदिक इलाज पर आप सरकार द्वारा लगाई गई रोक को भी समाप्त करने का अनुरोध किया है।

बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली सरकार 1995 में भाजपा शासन के दौरान यह नियम बनाया था कि दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ‘ए’ क्लास अधिकारियों की तरह इलाज की सुविधा होगी। उन्हें यह सुविधा सूचना एवं प्रचार निदेशालय के माध्यम से दी जाती थी और इलाज के बाद बिलों का भुगतान किया जाता था। केजरीवाल सरकार ने कुछ वर्ष पहले इस सुविधा को खत्म कर दिया। बिधूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सीजीएचएस द्वारा हैल्थ कार्ड जारी किया जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता को सुझाव दिया है कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दिल्ली सरकार का डीजीएचएस कार्ड उसी तर्ज पर जारी किया जाना चाहिए। इससे बिल पास कराने की जटिलताएं भी खत्म हो जाएंगी और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बड़ी राहत मिलेगी।

बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के आयुर्वेदिक इलाज पर भी रोक लगा रखी है। आयुर्वेदिक पद्धति पूरी तरह सुरक्षित है और इससे किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी लगातार आयुर्वेद को बढ़ावा देने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि बजट में दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के आयुर्वेदिक इलाज की घोषणा की जानी चाहिए। इसके लिए जो संस्थान सीजीएचएस के पैनल में हैं, फिलहाल उन्हीं संस्थानों से इलाज की सुविधा दे दी जाए। दिल्ली सरकार के कर्मचारी लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार को ऐसे जनहित कार्यों की परवाह नहीं थी।

शास्त्री पार्क पुलिस की करेक्ट टीम द्वारा लगातार किए जा रहे हैं अति सराहनीय कार्य

24 घंटे के भीतर शास्त्री पार्क पुलिस ने सुलझाई लूट की वारदात, तीन लुटेरे गिरफ्तार

असलम अल्वी 

नई दिल्ली। शास्त्री पार्क पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 24 घंटे के भीतर लूट की एक वारदात को सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल किया गया पेपर कटर बरामद किया है।
घटना का विवरण - 19 मार्च 2025 को, शास्त्री पार्क निवासी दीपांशु धुरिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 18 मार्च को जब वह शास्त्री पार्क फ्लाईओवर से सीलमपुर की ओर जा रहे थे, तो तीन लोगों ने उनसे 4400 रुपये नकद और उनका मोबाइल फोन लूट लिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 309(4)/311/317(2)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई - इंस्पेक्टर मंजीत तोमर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई रॉकी कटिंगल, एएसआई सतीश कुमार, एचसी शिवराज, एचसी रोहित पलसानिया और कांस्टेबल ज्ञान सिंह शामिल थे। टीम ने विभिन्न स्रोतों से जानकारी जुटाई और 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इकबाल खान उर्फ बल्लू (24), मोनू कोली (23) और अजीम अंसारी (19) के रूप में हुई है।

बरामदगी और पूछताछ - पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई 2700 रुपये की नकदी, मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल किया गया पेपर कटर बरामद किया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये आरोपी अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल थे।

पुलिस की प्रशंसा - शास्त्री पार्क पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की तत्परता और पेशेवरता की सराहना की है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दिल्ली पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस का बयान - इस सफलता पर टिप्पणी करते हुए, पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम क्षेत्र में अपराध को कम करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह गिरफ्तारी हमारी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है।"
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/