बुधवार, 26 मार्च 2014

मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण 4 से

- नए मतदाता पहचान पत्रों का वितरण जारी
-4 अप्रैल से लोगों के घर-घर तक पहुंचेंगी पर्चियां
- चुनाव से दो दिन पहले तक सभी को पर्चियां व नए मतदाताओं को पहचान पत्र पहुंचा दिए जाएंगे


मो. रियाज़

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर अपनी पूरी तैयारियां कर ली है। नए जुड़े मतदाताओं को नए मतदाता पहचान पत्रों का वितरण बीएलओ द्वारा घर-घर करवाया जा रहा है। वहीं मतदान के मतदाता पर्ची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ताजा जानकारी के अनुसार मतदाता पर्ची की छपाई का काम शुरू हो गया है। वहीं मतदाता पर्चियों के वितरण के लिए 4 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई है।
उत्तर-पूर्वी जिले के जिलाधिकारी अजीमुल हक के मुताबिक मतदाता पर्ची को तैयार करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक मतदाता पर्ची को तैयार कर उसे छपने के लिए भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके बाद 4 अप्रैल से मतदाताओं के बीच पर्चियों के वितरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।
पूर्वी जिला प्रशासन की ओर से भी पर्ची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यहां भी 4 अप्रैल से लोगों के घर घर तक पर्चियां पहुंचाने का काम किया जाएगा।
दोनों जिलों में नए मतदाताओं को पहचान पत्र उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य पर्ची वितरण के साथ-साथ भी चलेगा। चुनाव से दो दिन पहले तक सभी को पर्चियों के साथ साथ नए मतदाताओं को पहचान पत्र उनके घरों तक पहुंचा दिया जाएगा।
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/