-सपा नेता लखन प्रताप ने ददरौल के ग्राम पंचायत-सिसोआ में किया पीडीए चर्चा का आयोजन
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चलाए जा रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम आज दिनाक 05/03/2025 को 37वें दिन का आयोजन जनपद शाहजहांपुर के विधानसभा क्षेत्र 136 ददरौल विधानसभा शाहजहांपुर में किया गया । विगत 27 जनवरी से लगातार क्षेत्र के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सपा नेता लखन प्रताप सिंह द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रमों के क्रम में आज क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत-सिसोआ में अध्यक्षता (उस्मान खां) सत्येंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी असलम खान महानगर उपाध्यक्ष सब्बन खा, आसिफ, वलीशेर, शमशाद, इसरार अली, मोहम्मद खान, मोहसिन, तैरूफ, खान जुनैद, आकिब, तौफीक, अलाउद्दीन, गुड्डू अली, इकरार, आयोजन किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं का सपा नेता लखन प्रताप ने स्वागत किया इस दौरान पीडीए परिवार में शामिल हुए लोगो का सपा नेता द्वारा फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत करते अन्य लोगो से भी पीडीए परिवार में शामिल होने को अपील करते हुए कार्यक्रम में भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुटता का आवाहन करते हुए आगामी 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही।
इस मौके पर , महासचिव समाजवादी पार्टी सतेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष असलम खां (महा नगर उपाध्यक्ष) गामा खां (कटिया) गौटिया, सुभाष कुमार आकाश कुमार, शबाब खान, तौसीफ खान, अकरम खान, इमरान खान शहजाद खान, सुनील, श्याम लाल, शकीरा, नेत्रपाल सिंह, नरसिंह यादव, विजय कुमार, बलवीर, ओमवीर यादव धर्मेंद्र कुमार तरीका खां, मोहसिन खान, नन्हे लाला, शरद शर्मा, दीपक द्विवेदी, सर्वेश यादव अहसान अली, रजनीश कुमार, रामशंकर, राजेंद्र सिंह, ओमपाल, आनंद प्रकाश, आरव सिंह, शिशुपाल आकाश कुमार गौतम, वीरपाल सिंह जमाल भाई, सुनील, मोनू, आदि मौजूद रहे।