संवाददाता
नई दिल्ली। भारत की प्रसिद्ध संस्था लीप्स एंड बाउंड फाउंडेशन ने अपने 2 वर्ष पूरे होने पर 19 जुलाई 2019 को दिल्ली के राजेंद्र भवन आईटीओ पर समाजसेवियों को दूसरे सोशल फाइटर अवार्ड से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में भारत एवं दिल्ली के कई समाजसेवी सम्मानित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रशांत रोहतगी (बब्बू खलीफा)(मुख्य संरक्षक दिल्ली रनिंग एसोसिएशन), प्रतीक पाठक (सचिव बाल आरोग्य), मोहित भीम पहलवान (संरक्षक कुश्ती जगत), मोहित नागपाल (मिस्टर यूनिवर्स), तृप्ति मिश्रा (उपाध्यक्ष), ज्योति पवार (महासचिव), निखिल कुमार (सचिव) ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया।