रविवार, 28 अक्तूबर 2012

भिखारियों का नया अड्डा बनी दिल्ली मेट्रो

संवाददाता

नई दिल्ली। मेट्रो आने के बाद दिल्ली वालों का ट्रांसपोर्ट सिस्टम बदला तो प्रॉडक्ट बेचने वाली कंपनियों और भिखारियों ने भी अपना नया अड्डा तलाश लिया। दिल्ली के सिग्नलों पर ही नहीं , अब भिखारी मेट्रो में भी पहुंच रहे हैं, खासकर लेडीज कोच में। द्वारका से नोएडा की तरफ जाने वाली मेट्रो के लेडीज कोच में अचानक से एक आदमी को देख पहले तो सभी उसे घूरने लगे। लगा कि कोई गलती है लेडीज कोच में चढ़ गया है और क्रॉस करके वह जनरल कोच में चला जाएगा। लेकिन कोई कुछ कहता उससे पहले वह पैसे मांगने लगा। वह कुछ साफ नहीं बोल रहा था, लेकिन खाने के लिए पैसे मांग रहा था। एक लड़की ने जब अपने बैग से निकाल कर उसे खाने के लिए सेब दिया तो उसने मना कर दिया। बिस्कुट के पैकेट के लिए भी मना कर दिया पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल ले ली। कई महिलाओं ने उसे पैसे दिए। 

लेडीज कोच में भीड़ भी जनरल कोच के मुकाबले कम होती है इसलिए वह घूम घूम कर आराम से सभी से पैसे मांगने लगा। एक लड़की ने कहा कि जनरल कोच में क्यों नहीं जाते, तो उसने वहां जाने से मना कर दिया। किसी ने भी उसे लेडीज कोच में चढ़ने के लिए नहीं कोसा और किसी ने 5 तो किसी ने दस रुपये दिए। पैसे लेकर वह लेडीज कोच के ही कोने पर खड़ा हो गया।सिर्फ भिखारी ही नहीं बल्कि मार्केटिंग एग्जेक्युटिव भी मेट्रो में प्रचार कर रहे हैं। मेट्रो में ये पैम्फलेट लेकर चढ़ जाते हैं और यात्रियों को प्रॉडक्ट के बारे में बताते हैं। 

वक्त काटने के लिए लोग भी इनकी बातें सुन रहे हैं। एक शख्स ने बताया कि मेट्रो में जब सेल्समैन ने पर्चे निकालकर अपने प्रॉडक्ट के बारे में बताना शुरू किया तो कुछ लोग उसकी बातें सुनने लगे , लेकिन जब एक आदमी ने कहा कि ये बस नहीं है मेट्रो है और मेट्रो में इसकी इजाजत नहीं , तो वह अपने पर्चे समेटकर दूसरे कंपार्टमेंट में चला गया।कई कंपनियों के प्रतिनिधि बड़ा सा बैच लगाकर मेट्रो में चढ़ते हैं और बार - बार सहयात्रियों का ध्यान बैच की तरफ ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। 

अगर किसी ने देखा तो वह बातचीत इस तरह शुरू करते हैं - आपने सुना है इसका नाम ? इस कंपनी के बारे में आप जानते हैं ... ये कंपनी एक प्रॉडक्ट बनाती है जो मार्केट में नहीं मिलते .... और इस तरह वह अपना प्रचार शुरू कर देते हैं। जहां बसों में भिखारी से लेकर प्रॉडक्ट बेचने वाले बिना टिकट घुस जाते हैं , वहीं मेट्रो में बकायदा टिकट लेकर ही इन्हें आना होता है।

सोमवार, 8 अक्तूबर 2012

किग को लेकर झगड़े मे युवक की मौत

संवाददाता

दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाऩा जाफराबाद इलाके में पार्किंग को लेकर आपस में हुए झगडे़ मे एक युवक की मौत हो गई। दरअसल मामला पार्किग लेकर था। शनिवार की रात को गाड़ी खड़ी करने के उपर दो पड़ोसीयों मे झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापई की नौबत आ गई और विनीत और उसके भाई मीतू को तीनों आरोपियों विकास, आकोश और मनोज ने इतनी बुरी तरह मारा कि दोनों अधमरे हो गए। इससे भी जब अपराधियो का दिल नही भरा तो उन्होने दोनो भाईयो को चाकूओ से गोद डाला जिससे दोनो भाई बुरी तरह जख्मी हो गए दोनो भाईयो को गूरू तेग बहादुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां पर विनीत को मृत घोषित कर दिया गया और मीतू की हालत गंभीर है पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच चल रही है।

रविवार, 7 अक्तूबर 2012

सर्वजनहित समाज कल्याण समिति के नेतृत्व में एसजीएल इंफोटैक का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

संवाददाता

उत्तर-पूर्वी दिल्ली। 7 अक्टूबर रविवार को सर्वजनहित समाज कल्याण समिति के नेतृत्व में एसजीएल इंफोटैक का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर संस्था ने दिल्ली पुलिस स्वागत समारोह का आयोजन भी किया। मंच संचालन अध्यक्ष योगेश सोलंकी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक अनिल शर्मा ने की। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के सांसद/दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में गोकलपुरी थानाध्यक्ष करण सिंह राना, सुप्रसिद्ध जादूगर राजकुमार, फिल्मी कलाकार उत्तर कुमार व प्रियांशी जोशी, विशाल छिब्बर (छिब्बर मार्बल) भारत विकास परिषद जितेन्द्र बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी विजेन्द्र कुमार वर्मा (मंडोली) रहे।

विश्व भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया 

और राजकुमार जादूगर के शार्गिदों ने अपने करिश्मे भरे जादू के कारनामों को पेश कर उपस्थित जन-समूह का मन मोह लिया।

एसजीएल इंफोटैक के एक साल पूर्ण होने की खुशी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था ने कार्यक्रम में उपस्थित दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह भेट कर किया। 

संस्था संरक्षक अनिल शर्मा संस्थापक भारत टीवी, टी.सी. शर्मा पूर्व निगम पार्षद, डॉक्टर यू.के. चौधरी, प्रधानाचार्य कालका डेन्टल कॉलेज मेरठ भी मौजूद रहे। इस मौके पर संस्था ने अपने केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र मुख्य और विशिष्ठ अथितियों द्धारा प्रदान कराए।

 एसजीएल इंफॉटेक की प्रबंधक इंदू वर्मा ने बताया कि उनके इस केन्द्र ने कामयाबी का एक वर्ष पूरा कर लिया है। बीते वर्ष मिले जन सहयोग की सराहना करते हुए उन्हौने कहा कि आगे भी इसी तरह इलाके में शिक्षण और प्रशिक्षण का कार्य बेखूबी से करती रहेंगी।

इस मौके सर्वजनहित समाज कल्याण के संरक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि पिछले सात सालों से संस्था जनहित में कार्यरत है। आगे भी इसी तरह जन सेवा में प्रयासरत रहेगी। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष योगेश सोलंकी ने बताया कि संस्था ने जौहरीपुर अपने मुख्य कार्यालय पर संचालित सर्वजनहित प्रशिक्षण केन्द से सैकड़ों गरीब, बेसहारा वालिकाओं/महिलाओं/वच्चों

को रोजगार एवं स्वरोजगार देने के प्रयास से विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण दे चुकी है और अब संस्था जिले की अन्य जरुरतमंद कॉलोनियों में इसी तरह के केन्द्र खोलने का प्रयास कर रही है।

संस्था का उद्देश्य इलाके में गरीब, बेसहाराओं के प्रशिक्षण देकर उनको स्वरोजगार और रोजगार के क्षेत्र में अग्रसर करना है। इस मौके पर संस्था ने नवगठित महिला विंग की घोषणा की, जिसमें शिव विहार से नितिका महेश्वरी, दिलशाद गार्डन से डॉ. उषा रानी, ज्योति नगर से पूनम गुप्ता, गंगा विहार से इंदू वर्मा, सुन्दर नगरी से नीरु सारस्वत को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर छोटू राम, जगवीर सिंह, विरेन्द्र सिंह तोमर, सुरेन्द्र वर्मा (एसजीएल), विजेन्द्र कुमार, विशाल छिब्बर (छिब्बर मार्बल शहादरा) विकास चौधरी नंद किशोर, सुभाष शर्मा, हरेन्द्र पाल, सहित आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/