गुरुवार, 3 अक्टूबर 2013

 


संवाददाता

उत्तर-पूर्वी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अपने 15 वर्ष पूरे कर लिए हैं जिसके उपलक्ष्य में दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आज सीलमपुर विधानसभा में सीलमपुर के विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चौ. मतीन अहमद की अध्यक्षता में ट्रांस यमुना आयरन ट्रेडर्स एसोसिएशन (पंजी.)  की ओर से कांग्रेस सरकार के विकास के बेहतरीन 15 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित का अभिनंदन समारोह आगामी आयोजित किया। यह कार्यक्रम में शाम 5 बजे क्षेत्र स्थित लोहा मार्किट, वेलकम, सीलमपुर-III, दिल्ली,53 में आयोजित किया गया। इस अवसर शहरी विकास मंत्री श्री अरविंदर सिंह लवली, सांसद जेपी अग्रवाल आदि विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/