संवाददाता
पूर्वी दिल्ली। राजधानी में बदमाशो के हौंसले लगातार बुलंद है। हालत ये है कि दिन-दहाड़े वारदातों को अंजाम देने में थोड़ा भी गुरेज नहीं कर रहे है। दिल्ली के शकरपुर इलाके में बदमाशो ने ऐसे ही एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। जहां एक बुजुर्ग दम्पत्ति की गला रेट कर हत्या कर दी गयी है। पति का नाम आर.के.अरारू है जबकि पत्नी का नाम रानी है। इनकी उम्र पैसठ से सत्तर साल के बीच है।
बताया जा रहा है कि ये दोनों घर में अकेले रहते है। जब नौकरानी शाम का खाना बनाने आई तो उसने देखा कि घर में लाश पड़ी है। उसके शोर मचाने के बाद आस-पास के लोग इकट्ठे हुए। इनके बेटे कि मानें तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और कई कीमती समान गायब है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात लूट-पाट के इरादे से किया गया है।
आर.के.अररु के बड़े बेटे ने बताया कि आर.के. अरारू दूरदर्शन में म्युजिक एंड ड्रम विभाग में डाइरेक्टर के पद से रिटायर हुए थे और अपनी पत्नी के साथ शकरपुर में अकेले रहते थे जबकि इनके दो बेटे और एक बेटी दिल्ली से बाहर रहती हैं। घटना के बाद मौके पर पुलिस मामले कि जाँच-पड़ताल कह रही है।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी के प्रभाकर कुमार ने बताया कि राजधानी में बदमाशों ने हमेशा से बुजुर्गों को निशाने पर रखा है। इसके पहले भी दर्जनों मामले बुजुर्गो के साथ हो चुके हैं। इसलिए आप सभी लोगों से अपील है कि अपने बुजुर्गों से संपर्क में रहें। हम भी आपके साथ हैं, अगर कोई भी संदिग्ध देखें तो तुरंत हमसे संपर्क करें।