संवाददाता
नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने रविवार को पटना में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों की निंदा की और सरकार से मामले की त्वरित जांच करके दोषियों को दंडित करने की मांग की है।
उन्होंने विस्फोटों पर गहरा क्षोभ और दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की विध्वंसकारी और कायराना हरकत हमारे लोकतंत्र पर प्रहार करने के उद्देश्य से की जाती हैं।
उन्होंने कहा कि देश को आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के अपने संकल्प पर एकजुट रहना चाहिए जिनका सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले की त्वरित जांच कराएं और जिम्मेदार लोगों को दंडित करवाएं।
उन्होंने लोगों से शांति और संयम बरतने की अपील भी की।