संस्था के संस्थापक अमन कुमार जी ने बताया कि वह भविष्य में भी ऐसे कई शिक्षा केंद्र बच्चों की शिक्षा के लिए फ्री शिक्षा केंद्र समर्पित करेंगे जिससे कि बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके और एक सुदृढ़ समाज का निर्माण हो सके आज शिक्षा केंद्र का शुभारंभ आदरणीय पूनम अम्मा जी एवं जयप्रकाश शर्मा जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें कई बच्चे उपस्थित रहे और उनको संस्था द्वारा कॉपी पेन पेंसिल स्टेशनरी का सामान बाटा गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितेश शर्मा, सचिन दूबे, उज्जवल बंसल, लोकेश गर्ग, तरुण गुप्ता, अंकित पाठक, संतोष कुमार, धर्मराज चौधरी अशफाक, शिवम, शोएब, अभिषेक, अरविंद आदि प्रमुख कार्यकर्ता गण उपस्थित थे
शनिवार, 2 अप्रैल 2022
आशीर्वचनम चाइल्ड केयर फाउंडेशन का निशुल्क शिक्षा केंद्र ज्वाला नगर शाहदरा में खोला गया
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/
http://nilimapalm.blogspot.com/
musarrat-times.blogspot.com
http://nilimapalm.blogspot.com/
musarrat-times.blogspot.com
http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/