सोमवार, 24 सितंबर 2012

डा.अय्यूब ने किया एफडीआई का समर्थन

संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रेस क्लब आँफ इंडिया मे आज पीस पार्टी के सूप्रीमो डा.अय्यूब न सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि देश काफी कमजोर दौर से गुजर रहा है सरकार वादे तो बहुत करती है परंतु पूरे नही करती और तो और सरकार के सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियो से बच रहे है।डा. अय्यबू ने कहा कि देश क्रान्ति की तरफ जा रहा है परंतु कांग्रेस सरकार को इससे कुछ लेना देना नही है।डा.अय्यूब का कहना था कि सरकार मुस्लिम विरोधी है क्योकि देश मे मुस्लमानो की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है लेकिन सरकार सोई हुई है उसे सिर्फ अपने लाभ से मतलब है न कि देश की जनता से सरकार आए दिन कोई न कोई घोटाले करती रहती है परंतु कोई कुछ नही करता।

उन्होने अमेरिका मे मारे गए 6 सिक्खो का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर अमेरिका मे 6 सिक्ख मारे जाते है तो पूरी सरकार हिल जाती है और यह राष्ट्रीय खबर बन जाती है जिसे पूरा मीडिया खूब जोर-शोर से दिखाता है लेकिन जब मुस्लमानो पर अत्याचार होता है कोई आवाज क्यो नही उठाता अय्यूब ने असम और बर्मा के दंगो का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहा पर हजारो की तादाद मे मुस्लमान मारा गया परंतु भारत सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी अय्यबू ने कहा कि जबकि असम मे तो सरकार कांग्रेस की थी फिर भी सरकार इन दंगो को रोकने मे सक्षम नही रही। 

इसके साथ ही उन्होने यूपी सरकार को भी खरी खोटी सुनाने मे कोई कसर नही छोड़ी उन्होने सीधे अखिलेष सरकार पर ताना कसते हुए कहा कि अखिलेश सरकार सामने तो मुस्लमानो की हिमायती बनता है और पीछे से वही पीठ मे छूरा घोपती है उन्होने कहा सपा की सरकार को बने हुए मात्र 6 महीने हुए है।और इन 6 महीनो मे 7 दंगे हो गए जिनमे सेकड़ो की तादाद मे लोग मारे गए लेकिन अखिलेश सरकार ने इस पर भी कोई कार्यवाही नही की डा.अय्यूब के मुताबिक सपा की सरकार आर.एस.एस के एजेण्डे पर चलती है जिसका मकसद है मुस्लमान को परेशान करना और बाद मे मरहम लगाना जिससे मुस्लमान हार थक कर सपा को ही वोट दे डा.अय्यूब ने असम और यूपी गाजियाबाद मे मारे गए मुस्लमानो के परिजनो को सरकार द्वारा 15 लाख रूपए दिलाने की मांग की और घायलो को 1-1 लाख रूपए दिलाने की।

डा.अय्यूब ने किया एफडीआई का समर्थन- डा. अय्यूब ने एफडीआई का समर्थन करते हुए कहा कि मे  एफडीआई का समर्थन हु और चाहता हु बाहरी दुकाने यहा खुले ताकि सभी लोगो को उनकी मनपंसद की वस्तुए मिल सके और थोक विक्रेताओ के द्वारा बढ़ता हुआ भ्रष्ट्राचार कम हो सके उन्होने कालाबाजिरयो की तांग खीचते हुए कहा कि देश मे जो कालाबाजारी है  एफडीआई से उन पर नकेल कसेगी और देश मे जनता को ताजी और पोष्टिक भरी वस्तुए मिल सकेगी अगर छोटे व्यापारी भी अपना काम इमानदारी से करेगे तो उनका इससे कोई नुकसान नही होगा।

अनवर चौहान को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- पीस पार्टी के सुप्रीमो ने तमाम मीडिया और पीस पार्टी के कार्यकर्ताओ के सामने अनवर चौहान को पीस पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया और आने वाले समय मे पीस पार्टी को देश मे हिस्सेदारी होने की भी बात कही

 

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/