सोमवार, 1 जुलाई 2019

चीनी कंपनी के सीसीटीवी कैमरे न लगाने के लिए सीएम आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

संवाददाता

नई दिल्ली। जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्वाला सिंह के नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे के खिलाफ मोर्चा खोला और दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर इस विषय पर जांच करने के लिए ज्ञापन दिया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं परंतु यह सीसीटी वी कैमरे एक चाइनीज कंपनी हिकविजन के हैं। जिससे देश की सुरक्षा को खतरा होने की संभावना है। हमारा पड़ोसी मुल्क चाइना जिसकी बुरी नजर हमेशा भारत पर होती है, चाइना में बैठे-बैठे हमारे देश के राजधानी के कोने-कोने को देख सकता है। जिससे देश के जनता अधिकारियों शासन-प्रशासन और सरकारों को सुरक्षा का खतरा है। उन्होंने बताया कि हमने सीएम जी मिलने का समय लिया था पर जब हम यहां आए तो सीएम जी अपने सभी पार्टी सहयोगियों के साथ वहां से जा चुके थे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्वाला सिंह ने आगे बताया इसलिए हमने यह ज्ञापन उस समय मौजूद कैंपस इंचार्ज गुरुदत्त रंगा को सौंपा और उनसे लगभग 1 घंटे तक बातचीत हुई जिसमें हमने देश की सुरक्षा में चीन की सेंध होने की संभावना जताते हुए एक पारदर्शी निरीक्षण की मांग की गई और पार्टी नेता कृष्ण कुमार पटैरिया ने गुरुदत्त रंगा को तकनीकी पहलुओं से रूबरू कराया गया और सबूतों के साथ उन्हें यह बताया गया कि इन कैमरों से देश की सुरक्षा को कैसे खतरा होने की पूरी संभावना है जिसकी तत्काल जांच की जानी चाहिए। साथ ही पटैरिया ने चेतवानी दी कि अगर इसकी पारदर्शी जांच नहीं हुई तो हम सड़कों से सुप्रीम कोर्ट तक का रास्ता अपनाएंगे।











 

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/