यह संस्था अब तक कोरोना महामारी के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे 200 कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर चुकी। आज भी अपने कार्यालय पर शास्त्री पार्क आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजीव जैन, समाजसेवी नियाज़ अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी, नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज़, नफीस चौधरी, आशीष तिवारी, दिल्ली सिविल डिफेंस के डिवीजन वार्डन आर.बी. यादव ने 100 से अधिक कोरोना योद्धाओं को गौरव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस सम्मान को पाने वाले दिल्ली पुलिस के जवान, दिल्ली सिविल डिफेंस के वालिंटियर, दिल्ली होम गार्ड के वॉलिंटियर, क्षेत्रीय डॉक्टर, मीडिया कर्मी, बिजली विभाग के कर्मचारी, समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य व पदाधिकारी, सोशल वर्कर आदि थे।
विदित हो दिल्ली, कोरोना के खिलाफ अपनी सबसे मुश्किल जंग कोरोना योद्धाओं के मजबूत इरादे की वजह से ही लड़ रही है। दिल्ली के हीरो अपने परिवार की चिंता ना करते हुए दिन-रात बस दिल्ली को सुरक्षित बनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के संकटकाल में कोरोना योद्धाओं को भी कोरोना के संक्रमण का शिकार होना पड़ा है फिर भी कोरोना इनके हौसलों को पस्त नहीं कर पाया है। अपने योद्धाओं का जोश, जुनून और लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के समर्पण का तहे दिल से शुक्रिया और सम्मान देने के लिए ही शास्त्री पार्क आरडब्ल्यूए (रजि.) ने कोरोना योद्धाओं को गौरव सम्मान पत्र देने की शुरुआत की।
इस मौके पर शास्त्री पार्क आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजीव जैन ने कहा कि हमने सिर्फ एक शुरुआत की है ताकि कोरोना योद्धाओं को एक छोटा सा सम्मान दे सकें जिससे यह योद्धा इस कोरोना महामारी की लड़ाई में अपने आप को अकेला न महसूस करें। यह सम्मान उन्हें नई ऊर्जा देगा।हमारी आरडब्ल्यूए आगे भी ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करती रहेगी जिन्होंने इस वैश्विक संकट-काल में समाज और देश को बचाने के लिए अपने जीवन की भी परवाह नहीं की और लोगों की सेवा की।
हमें जैसे-जैसे कोरोना वायरस महामारी के संकटकाल में सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का पता चल रहा है। वैसे-वैसे हम उन्हें संस्था की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर रहे हैं जिससे उनके हौंसलों में कोई कमी न आ सके।
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज़ ने कहा कि
कोरोना काल में लोग रिश्तों को भी भूल गए थे। मदद के लिए दूसरे लोगों का सहारा लेना पड़ रहा था। लेकिन ऐसी परिस्थिति में जब अपनों से साथ छोड़ा तो कारोना योद्धा मदद के लिए आगे आए। आज अगर कोरोना से राहत मिली है तो उसमें सरकार के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं का काफी सहयोग रहा है। इनलोगों ने अपने जान की परवाह नहीं करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई। यह इनके जज्बे को दिखाता है। इनका हर सम्मान इनके लिए कम है। जहां हमलोग घर में बैठे थे वहीं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, मीडिया व कुछ स्वयंसेवी संगठनों के लोग अपने कर्तव्य को निभा रहे थे।
दिल्ली सिविल डिफेंस के डिवीजन वार्डन आर.बी. यादव ने कहा कि यह
सम्मान सिविल डिफेंस के वालिंटियर को एक नई ऊर्जा
देगा और वह और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। यह कुछ
लोगों के लिए कागज का एक टुकड़ा हो सकता है पर यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान
है। मैं व मेरी पूरी टीम शास्त्री पार्क आरडब्ल्यूए का धन्यवाद करती है
जिन्होंने हमें सम्मान देकर एक नई ऊर्जा दी है।