सोमवार, 8 जनवरी 2024

डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ मैं 'जय श्री राम' कर रहा हूँ: गगनदीप सिंह डिडयाला

हेरा-फेरी, भूल भुलैया, गरम मसाला, हलचल, हंगामा, बिल्लू बार्बर, आक्रोश, खट्टा मीठा, ढोल, भागम भाग जैसी अनेक ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके निर्देशक प्रियदर्शन इन दोनों राम जन्मभूमि और अयोध्या मंदिर निर्माण पर वेब-सीरीज 'जय श्री राम' बना रहे हैं जो की काफी चर्चा में है खास बात यह है कि इसमें मुंबई ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और लखनऊ के एक्टर्स भी काम कर रहे हैं जिनमें से एक प्रमुख भूमिका लखनऊ के गगनदीप सिंह डिडयाला निभा रहे हैं। जो की वेब सीरीज में दिलजीत सिंह का किरदार करते नज़र आएंगे।

दिसंबर में अयोध्या में रियल लोकेशन पर शूट करने के बाद अब फिल्म का बाकी शूट गगनदीप सिंह डिडयाला टीम के साथ केरल में करेंगे।  वर्तमान में फिल्म का शूट रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में चल रहा है जहाँ पर बाबरी मस्जिद का सेट लगाया गया है। इसके बाद कुछ दिन नोएडा में भी शूट करेंगे। यूनिट दिसंबर में ही लखनऊ की कई लोकेशन जैसे कि लखनऊ यूनिवर्सिटी, केकेसी कॉलेज, कुड़िया घाट जैसी अन्य लोकेशन पर शूट कर चुकी हैं।
इम्तियाज अली, रंजन चंदेल, तरुण डुडेजा, सृष्ठा गुहा ठाकुर्ता जैसे इंडस्ट्री के नामचीन डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुके गगनदीप सिंह डिडयाला बताते हैं कि प्रियदर्शन के साथ काम करना उनके लिए बहुत ही सौभाग्य और खुशनसीब की बात है।  गगनदीप बताते हैं कि प्रियदर्शन बहुत ही सौम्य और सरल स्वभाव के डायरेक्टर हैं वह सीन को बहुत अच्छे से समझते हैं और अपने नज़रिए को एक्टर के सामने बहुत ही स्पष्ट और सुलझे हुए तरीके से सामने रखते हैं जिससे कि कलाकार उस सीन को पर्दे पर बहुत ही नेचुरल तरीके से उतार देता है। गगनदीप कहते हैं कि हमें पूरा विश्वास है कि यह सीरीज सिर्फ नॉर्थ के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे देश और पूरा विश्व, जो लोग राम से प्यार करते हैं उनको बेहद पसंद आएगी। प्रमुख बाद यह है कि ये सीरीज किसी एक मजहब की तरफ झुकाव की सीरीज नहीं है। हमारे लेखक तुषार उपरीति ने इसे बहुत ही प्यारे ढंग से लिखा है और यह सीरीज मजहबी एकता का प्रतीक सिद्ध होगी जो की सभी धर्मों को एकजुट करेगी।

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/