शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

मंसूरी समाज के कई संगठनों का डेलिगेशन दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान से मिला

संवाददाता

नई दिल्ली। आज मंसूरी समाज के कई संगठनों का डेलिगेशन दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान से मिला। इस डेलिगेशन ने अल्पसंख्यकों को आ रही परेशानियों व उनकी जरूरतों से अवगत कराया। इस पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने भरोसा दिलाया की अल्पसंख्यकों के लिए जो भी योजना है उससे सभी अल्पसंख्यक वर्गों को इसका फायदा पहुंचेगाl आपको बता दें कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग छह अल्पसंख्यकों समुदाय के लिए काम करता है जैसे मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन ओर पारसी। 
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने बताया कि दिल्ली सरकार की कई सारी योजना अल्पसंख्यकों के लिए बनी है उनको भी दिलावाने की हर संभव कोशिश की जाएगी।
इसमें मंसूरी समाज के कई संगठनों के जिम्मेदार लोगों ने हिस्सा लिया जैसे ऑल इंडिया मंसूरी समाज, ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर, अखिल भारतीय मंसूरी समाज, नेशनल मंसूरी कॉन्फ्रेंस, राष्ट्रीय मंसूरी समाज आदि।
इस डेलिगेशन की अध्यक्षता हाजी साबिर मंसूरी द्वारा की गई। इस डेलिगेशन में कई संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया जिसमें हाजी मेहंदी हसन मंसूरी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - ऑल इंडिया जमीयतुल मंसूर), डॉक्टर मकदुम मंसूरी (राष्ट्रीय महासचिव - ऑल इंडिया मंसूरी समाज,),  उस्मान मंसूरी (राष्ट्रीय सचिव - अखिल भारतीय मंसूरी समाज), रिजवान अहमद मंसूरी ( राष्टीय महासचिव - नेशनल मंसूरी कांफ्रेंस) रसीद अहमद (राष्ट्रीय सचिव - राष्ट्रीय मंसूरी समाज), ज़मीर अहमद मंसूरी, हाजी समीर मंसूरी, नियाज अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी, हाजी सरकार आलम मंसूरी, वाहिद मंसूरी उर्फ साहिल, नौशाद मंसूरी, फिरदौस मंसूरी और दिल्ली के बाकी तमाम मंसूरी समाज के प्रतिभाशाली लोगों ने हिस्सा लियाl
 




 
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/