मैं हुआ रिटायर,
सारे मोहल्ले में खबर हो गई..!
सब तो थे खुश पर,
पत्नी जी खफा हो गईं !!
मैंने पूछा प्यार से क्या हुआ
क्यों खफा हो गईं ?
बोली मुझको घूर कर
मेरी तो फजीहत हो गई ।।
आप हुए रिटायर,
यानी उम्र आपकी साठ हो गई।
इस कारण पड़ोसनों को
मेरी भी उम्र ज्ञात हो गई ।।
कल तक जो दीदी कहती थी,
आंटी आज पुकार रहीं।
जिनको हम दीदी कहते थे,
वे तीखे नयनों से निहार रहीं
मेरे काले बालों में वे
गोदरेज हेयर डाई तलाश रहीं।
घूमने जाने के नाम पर वे
सारे तीरथ बखान रहीं ।
अगर हो रहे थे रिटायर,
तो पहले से धंधा तलाशते।
रोज की तरह निकल जाते,
और मेरी इज्जत संभालते।।
😳😳। सभी रिटायर्ड को समर्पित, हाल में रिटायर एक परिचित द्वारा प्रेषित प्रसंग 🙏