रविवार, 7 फ़रवरी 2016

हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ सहन नहीं होगा: आचार्य रमेश मिश्र

संवाददाता

नई दिल्ली। आजकल देश मेें हिन्दुओंं के देवी देवताओं का अपमान करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसको अब सहन नहीं किया जाएगा। आज देश में हिन्दुओं को कमजोर समझ कर हर कोई हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का प्रयास कर है। इसे अब सहन नहीं किया जाएगा। ये घोषणा अखिल भारत हिन्दू महासभा के तदर्थ अध्यक्ष आचार्य रमेश मिश्र ने जंतर मंतर पर हिन्दू महासभा द्वारा आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए की ।

उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि यह सरकार मालदा और पूर्णिया में दंगों को रोकने में असफल रही है। इस कारण बंगाल में हिन्दू अपने आप को असुरक्षित अनुभव कर रहा है। इसलिए ममता सरकार को तुरंत बखास्त किया जाना चाहिए। इससे पूर्व भी ममता एक बार  गौ मांस खाने की वकालत कर चुकी है। ऐसी हिन्दू विरोधी सरकार को सहन नहीं किया जाएगा।

अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष बाबा नन्द किशोर मिश्र ने कहा कि मोदी सरकार को तुरंत प्रभावी कदम उठाते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए। जिससे की भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो। महामंत्री आचार्य मदन सिंह ने कहा कि हिन्दू अपने हित की रक्षा के लिए हर तरह का संघर्ष करने के लिए तैयार है। धरना संयोजक स्वामी कृपा विश्वास ने कहा कि  कोई भगवान विष्णु का रूप धारण कर रहा है, सलमान खान और शाहरूख खान काली माता के मंदिर में जूते पहन कर नाटकों में आ रहे  है। राम रहिम द्वारा भगवान विष्णु का रूप धारण करने  की मुद्रा में फोटो खिचवाना हिन्दू धर्म का अपमान है।

हिन्दू महासभा इसका कड़ा विरोध करती हे। अब इस तरह की गतिविधियाँ सहन नहीं होगी। उन्होने कहा कि इस कदम से हिन्दुओं की भावनाओं को ठैस पहुची है। भगवान विष्णु हिन्दुओं के परम आराध्य देव है। उनकी नकल करते हुए हाथ में शंख लेकर फोंटो खिचवाना सरासर गलत है। जिस व्यक्ति पर हत्या, साधुओं को नपुंसक बनाने जैसे गंभीर आरोपो के मुकदमे चल रहे हो, उसे भगवान विष्णु का रूप धारण करने का कोई अधिकार नही है। हिन्दू महासभा के वरिष्ठ नेता रामनाथ लूथरा ने कहा कि पश्श्चिम बंगाल में ममता सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए, ममता सरकार ने मालदा और पूर्णिया में मुसलमानों द्वारा किए गए दंगों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। बंगाल में हिन्दू डर के  साए में जी रहे है। 

देश में हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ अब सहन नहीं होगा। हिन्दू महासभा के वरिष्ठ नेता स्वामी ओम महाराज ने कहा कि कोई भी हिन्दुओं को कमजोर समझने की भूल न करे। हिन्दू अपने हितों की रक्षा के लिए हर तरह का बलिदान देने के लिए तैयार है। इस अवसर पर रविन्द्र द्विवेदी,संतोष राय,रविन्द्र भाटी,मंडन मिश्र, सुशील शर्मा, मदन गुर्जर, रामौतार शर्मा,जसबीर, रामचन्द्र तिवारी, रत्न भारद्वाज, पवन कुमार, विकास वशिष्ठ, मुकेश गुप्ता, प्रेम रापडिय़ाँ आदि उपस्थित थे।

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/