शनिवार, 18 जुलाई 2015

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने "तवांग तीर्थ यात्रा" का आयोजन किया

भारत तिब्बत सहयोग मंच, हर वर्ष "तवांग तीर्थ यात्रा" का आयोजन करता है इस यात्रा को सुरक्षित एवं सुगम बनाने के विषय को लेकर आज कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के गृह राज्य मन्त्री श्री किरन रिजिजु जी से मुलाकात की । इस वर्ष यह यात्रा 19 नवम्बर से 23 नवम्बर 2015 तक होगी। इस यात्रा में मंच के संरक्षक माननीय श्री इन्द्रेश जी एवं मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. कुलदीप अग्निहोत्री जी यात्रियों के साथ रहते है।यह यात्रा गुवाहाटी से प्रारम्भ होकर बुमला बोर्डर तक जाती है जोकि भारत और तिब्बत का संधि स्थल है लेकिन चीन ने तिब्बत पर कब्जा कर लिया है इसलिए इसे चीन का बोर्डर कहा जाता है।इस यात्रा में अनेक धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल है जिनका दर्शन लाभ यात्रीजन लेते है ।
श्री किरन रिजिजू जी ने यात्रा के लिए हर सम्भव प्रयास करने का भरोसा दिया।
मुलाकात के दौरान इस यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष श्री पंकज गोयल जी के साथ अनिल मोंगा जी,सतीश स्वामी जी, रामानन्द शर्मा जी, अनिल गुप्ताजी एवं दीपक शर्मा उपस्थित रहे।

रामानन्द शर्मा - संयुक्त महामन्त्री, दिल्ली प्रान्त ।

 


 

रविवार, 5 जुलाई 2015

भारत तिब्बत सहयोग मंच, दिल्ली प्रान्त द्वारा "परम पावन दलाई लामा" का जन्मोत्सव मनाया

 भारत तिब्बत सहयोग मंच ,दिल्ली प्रान्त द्वारा "परम पावन दलाई लामा" जी का 80 वां जन्मोत्सव आज चिन्मय मिशन, लोधी रोड मनाया गया ।कार्यक्रम में मंच के संरक्षक एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल के सदस्य माननीय इन्द्रेश जी, एवं मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा.कुलदीप अग्निहोत्री जी ,तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद आचार्य यशी पुन्छोक,भारत सरकार के केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री किरन रिजिजू ,समाज कल्याण राज्य मन्त्री विजय सांपला ,सांसद श्री भगत सिंह कोशियारी,कुलवंत सिंह बाठ ,हरजीत सिंह ग्रेवाल,सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों का मार्ग दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।सभी लोगों ने परम पावन दलाई लामा जी को दीर्घायु होने की प्रार्थना की ।इन्द्रेश जी ने कहा कि हम सभी भारतीय तिब्बत की आजादी के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत का तिब्बत के साथ आध्यात्मक,भावनात्मक एवं ऐतिहासिक संबन्ध रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्त अध्यक्ष श्री पंकज गोयल जी ने की ।कार्यक्रम मे देश के अलग-अलग कई प्रान्तो से संगठन कार्यकर्ता उपस्थित हुए।दिल्ली के कार्यकर्ताओं के अलावा कई बुद्धजीवी लोग भी उपस्थित रहे।
रामानन्द शर्मा -संयुक्त महामन्त्री ,भारत तिब्बत सहयोग मंच,दिल्ली प्रान्त ।

 



 

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/